120W की फास्ट चार्जिंग वाले तीन जबर्दस्त फोन, मिलेगा 200MP तक का मेन कैमरा
यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद तीन धांसू फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इन फोन की खास बात है कि इनमें आपको 200MP तक का मेन कैमरा और 32MP तक का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
फास्ट चार्जिंग वाले बेस्ट फोन की तलाश में हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं। यहां हम आपको इंडियन मार्केट में मौजूद तीन धांसू फोन्स के बारे में बता रहे हैं, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इन फोन की खास बात है कि इनमें आपको 200 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा देखने को मिलेगा। हम आपको यहां जिन फोन के बारे में बताने वाले हैं, उनमें रियलमी, रेडमी और iQOO के डिवाइस के शामिल हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के बारे में।
Redmi Note 13 Pro+
12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 31,999 रुपये का मिल रहा है। रेडमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन में ऑफर की जा रही यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो आपको इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
iQOO Neo9 Pro 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 36,999 रुपये का मिल रहा है। आइकू का यह फोन 5160mAh की बैटरी से लैस है। इसमें आपको 120W की फ्लैश चार्जिंग मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग से फोन 11 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। आइकू का यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 6.78 इंच का है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 3000 निट्स का है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा।
Realme GT 6T 5G
अमेजन इंडिया पर यह फोन 32,998 रुपये का मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में आपको 5500mAh की बैटरी मिलेगी। यह बैटरी 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट ऑफर कर रही है। रियलमी के इस फोन में आपको 6.78 इंच का LTPO कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।
यह डिस्प्ले 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।