डॉल्बी साउंड से घर में थिएटर का मजा देने वाले टॉप 3 LED TV, कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच
यहां हम आपको डॉल्बी ऑडियो से लैस तीन बेहद सस्ते LED TV के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच है। डॉल्बी ऑडियो के अलावा इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले भी मिलेगा।
सिनेमा हॉल जैसे डॉल्बी साउंड वाले किफायती टीवी की तलाश में हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको डॉल्बी ऑडियो से लैस तीन बेहद सस्ते LED TV के बारे में बता रहे हैं। इन टीवी की कीमत 10 से 12 हजार रुपये के बीच है। डॉल्बी ऑडियो के अलावा इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले भी मिलेगा। खास बात है कि ये टीवी प्रीमियम फ्रेमलेस डिजाइन के साथ आते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं अमेजन पर लिस्ट इन टीवी के बारे में।

Kodak 80 cm (32 inches) Matrix Series QLED Android Google TV 32MT5077 HD Ready (Black)
कोडैक का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 10,499 रुपये का मिल रहा है। टीनी में कंपनी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 32 इंच का एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए टीवी में 48 वॉट का आउटपुट दिया गया है। यह डॉल्बी डिजिटल प्लस और DTS-TruSurround के साथ आता है। टीवी में कंपनी 1जीबी रैम और 8जीबी का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। बेजललेस डिजाइन वाला यह टीवी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के साथ आता है।
Acer 80 cm (32 inches) I Pro Series HD Ready Smart LED Google TV AR32HDIGU2841AT (Black)
एसर का यह टीवी अमेजन इंडिया पर 10,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी 1.5जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका एचडी रेडी डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इस टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 30 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस टीवी में ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और HDMI पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
TOSHIBA 80 cm (32 inches) V Series HD Ready Smart Android LED TV 32V35MP (Black)
यह टीवी 11,999 रुपये का मिल रहा है। इसमें आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। दमदार साउंड के लिए टीवी में आपको 20 वॉट के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे। यह टीवी डॉल्बी ऑडियो और DTS Virtual: X से लैस है। इसमें आपको REGZA पावर ऑडियो का भी मजा मिलेगा। टीवी में कंपनी बेजललेस डिजाइन ऑफर कर रही है, जो काफी प्रीमियम लगता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।