Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़thunderobot h51 headset launched with 30 hours battery life and triple connectivity

लगातार 30 घंटे चलेगा ये हेडफोन, इसमें चमकने वाली LED लाइट्स और ट्रिपल कनेक्टिविटी भी

गेमिंग या फिर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन चाहिए, तो ThundeRobot का नया हेडसेट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। कंपनी ने चीन में अपना नया H51 ट्राई-मोड ओवर-ईयर ब्लूटूथ गेमिंग हेडसेट लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 09:21 AM
share Share

गेमिंग या फिर म्यूजिक सुनने के लिए हेडफोन चाहिए, तो ThundeRobot का नया हेडसेट आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। कंपनी ने चीन में अपना नया H51 ट्राई-मोड ओवर-ईयर ब्लूटूथ गेमिंग हेडसेट लॉन्च किया है। यह हेडसेट 5 अगस्त को जेडी डॉट कॉम पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी शुरुआती कीमत 149 युआन (करीब 1700 रुपये) है। खास बात यह है कि यह ट्रिपल कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी खासियत के बारे में सबकुछ...

ThundeRobot H51 Headset की खासियत

H51 हेडसेट में 50 एमएम नियोडिमियम मैग्नेट डायनेमिक ड्राइवर लगे हैं, जिसे साफ, इमर्सिव और हाई क्वालिटी साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए कस्टमाइज किया गया है। यह डिटेल साउंडस्केप और एक्यूरेट साउंड पोजिशनिंग प्रदान करके गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।

हेडसेट ब्लूटूथ 5.4, 2.4G वायरलेस और वायर्ड ऑप्शन के साथ ट्राई-मोड कनेक्टिविटी प्रदान करता है, जिससे यह पीसी, गेमिंग कंसोल और एंड्रॉयड डिवाइस सहित कई तरह के डिवाइस के साथ कम्पैटिबल हो जाता है। यह एक स्टेबल, मजबूत कनेक्शन और वायरलेस मोड में सिर्फ 27 मिलीसेकंड की अल्ट्रा-लो लेटेंसी सुनिश्चित करता है, जिससे एक स्मूद और लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

H51 हेडसेट का वजन लगभग 318 ग्राम है, इसे बड़े और स्कीन फ्रेंडली प्रोटीन लेदर ईयर कुशन के साथ कंफर्म के लिए डिजाइन किया गया है जो ब्रीदेबिलिटी को बढ़ाता है और लंबे समय तक उपयोग के दौरान थकान को कम करते हैं। ईयर कुशन को साफ करना और बदलना भी आसान है, जिससे हेडसेट लंबे गेमिंग सेशन के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है।

ये भी पढ़े:सिर्फ ₹21,999 में 83 हजार का 50 इंच (4K) Smart TV, इन 8 मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट

रिट्रैक्टेबल नॉइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन

हेडसेट में एक रिट्रैक्टेबल और नॉइज कैंसिलेशन वाला माइक्रोफोन भी है, जिसे गेमिंग के दौरान क्लियर कम्युनिकेशन के लिए खींचकर बढ़ाया जा सकता है और उपयोग में न होने पर इसे वापस अंदर किया जा सकता है। मुंह के करीब होने पर, यह बैकग्राउंड के शोर को कम करते हुए साफ वॉयस क्वालिटी प्रदान करता है।

चमकने वाली RGB लाइट्स भी

इसे आसानी से चलाया जा सके, इसके लिए हेडसेट में एक तरफ सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल मिलता है, जिसमें पावर, माइक्रोफोन, वॉल्यूम एडजस्टमेंट और RGB लाइटिंग कंट्रोल करने के लिए बटन दिए गए हैं। RGB लाइट इफेक्ट हेडसेट को खूबसूरत लुक प्रदान करते हैं। इसमें फ्लोईंग लाइट इफेक्ट भी मिलता है, जिसे यूजर कस्टमाइज कर सकता है और बंद भी कर सकता है।

फुल चार्ज में लगातार 30 घंटे चलेगा

हेडसेट में 1000mAh की बैटरी लगी है। कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज कर लगभग 30 घंटे लगातार यूज किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें