DSLR की तरह बाहर आता है इस फोन का कैमरा लेंस, आधी कीमत पर खरीदने का मौका
टेक्नो की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए Tecno Phantom X2 Pro 5G को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस डिवाइस का कैमरा DSLR लेंस की तरह बाहर निकल आता है।
स्मार्टफोन कैमरा से जुड़े इनोवेशंस के मामले में चाइनीज टेक ब्रैंड्स बहुत आगे हैं और उनके फोन DSLR तक को टक्कर दे रहे हैं। टेक्नो की ओर से एक ऐसा स्मार्टफोन तैयार किया गया है, जिसका कैमरा लेंस किसी DSLR कैमरा के लेंस की तरह बाहर आता है। इस Tecno Phantom X2 Pro 5G को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और Amazon पर यह लॉन्च प्राइस के मुकाबले आधी कीमत में मिल रहा है।
पिछले साल भारतीय मार्केट का हिस्सा बने Tecno Phantom X2 Pro 5G में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस के बैक पैनल पर मिलने वाले कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर अंदर या बाहर हो सकता है। इस तरह ना सिर्फ बेहतर जूम मिलता है और पोट्रेट फोटोग्राफी में भी कहीं बेहतर रिजल्ट्स मिलते हैं। आइए इस डिवाइस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में आपको बताते हैं।
ये रहे Phantom X2 Pro 5G पर मिल रहे खास ऑफर्स
भारतीय मार्केट में टेक्नो स्मार्टफोन को 49,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसमें 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस अब ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर 25,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 2000 रुपये तक डिस्काउंटेड प्राइस मिल रहा है।
ऑफर्स के चलते डिवाइस 25 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही पुराने डिवाइस के मॉडल और कंडीशन के हिसाब से अधिकतम 24,300 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। फोन स्टारडस्ट ग्रे और मार्स ऑरेंज कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Tecno Phantom X2 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6.8 इंच का फुल HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है और 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ Mali-G710 MC10 GPU मिलता है। बैक पैनल पर मिलने वाले सेटअप में 50MP मेन सेंसर, 50MP रिट्रैक्टेबल पोट्रेट लेंस और 13MP का तीसरा सेंसर दिया गया है।
32MP सेल्फी कैमरा फोन में Imagiq 790 इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया गया है। Tecno फोन की 5160mAh क्षमता वाली बैटरी को 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।