Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a cheapest Airtel black plan coming with high speed internet Disney plus hotstar free calls and DTH

ग्राहकों की मौज! ₹24 रोज में पाएं फास्ट चलने वाला इंटरनेट, Disney+ Hotstar सहित 12 OTT, DTH और फ्री कॉल्स

Airtel Black Cheapest Plan: हम आपको एयरटेल के एक धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको फास्ट इंटरनेट, OTT बेनेफिट्स, लैंडलाइन और टीवी चैनल्स का फायदा मिल जाएगा। यह प्लान एयरटेल ब्लैक का सबसे सस्ता प्लान है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 08:58 PM
share Share
Follow Us on

Airtel Black Cheapest Plan: वाई-फ़ाई कनेक्शन आज हर घर की ज़रूरत बन गया है। ऐसे में अगर आप कम कीमत में एक अच्छा और बढ़िया कंपनी का WiFi + DTH + OTT प्लान ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको एयरटेल के एक धांसू प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें आपको फास्ट इंटरनेट, OTT बेनेफिट्स, लैंडलाइन और टीवी चैनल्स का फायदा मिल जाएगा। यह प्लान एयरटेल ब्लैक का सबसे सस्ता प्लान है।

एयरटेल की इस सर्विस के लिए कंपनी अलग-अलग चार्ज नहीं करती बल्कि एक ही बिल के साथ सभी सर्विस देती है। यानी की आपको केवल एक बिल भरना होगा। तो चलिए आपको डिटेल में जानते हैं Airtel के इस प्लान के बारे में।

 

Airtel ब्लैक के 699 रुपये वाला प्लान के फायदे

यहां जिस एयरटेल ब्लैक प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 699 रुपये है। ये प्लान पोस्टपेड प्लान है तो इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाएं तो इस प्लान का रोज का खर्च 24 रुपये से पड़ता है। Airtel Black प्लान में 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। इस प्लान में 350+ डीटीएच चैनल दिए जा रहे हैं। इस प्लान में यूजर्स को Disney + Hotstar, Airtel Xstream App समेत 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

 

ऐसे करें इस प्लान से रिचार्ज

Airtel के 699 रुपये वाले प्लान को कंपनी की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं। यह प्लान दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे ज्यादातर बड़े शहरों में उपलब्ध है। एयरटेल ब्लैक प्लान के साथ आपको घर में सेटअप बॉक्स को इंस्टॉल करना होगा। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें