Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This cheapest 2GB Jio plan giving 48GB more data than Airtel unlimited calls no recharge for 72 days

Jio vs Airtel: जियो 50 रुपए कम में दे रहा 48GB ज्यादा डेटा, FREE में करें बातें, 72 दिन तक NO रिचार्ज

Jio vs Airtel Long Validity Plans: अगर आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो लंबे समय की वैलिडिटी के साथ आए हैं। जियो 50 रुपये से कम में भी एयरटेल से ज्यादा डेटा दे रहा है। आइए डिटेल में बताते हैं जियो और एयरटेल के इन दोनों प्लान्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 04:37 PM
share Share

Jio vs Airtel Long Validity Plans: अगर आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जो लंबे समय की वैलिडिटी के साथ आए तो जियो और एयरटेल के ये प्लान आपके लिए बेस्ट हैं। इन प्लान्स में लगभग 2.5 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इन प्लान्स में आपको हर महीने रिचार्ज भी नहीं कराना पड़ता है। यहां हम आपको Jio और Airtel के ऐसे ही प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इन दोनों प्लान की कीमत और मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं। जियो 50 रुपये से कम में भी एयरटेल से ज्यादा डेटा दे रहा है। आइए डिटेल में बताते हैं जियो और एयरटेल के इन दोनों प्लान्स के बारे में:

 

Jio का 749 रुपये वाला प्लान

749 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ कंपनी हर रोज 2 जीबी हाई-स्पीड देती है। Jio का 749 रुपये का प्रीपेड प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें कुल 164GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही अभी स्पेशल ऑफर के तहत कंपनी 72 दिन के लिए 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और JioTV, JioCinema, Jio Security और अन्य Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

 

 

Airtel 799 रुपये का प्लान

वहीं एयरटेल के 799 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डेटा और 100 SMS ऑफर किये जाते हैं। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में टोटल 115.5GB डेटा मिलता है। यह प्लान 77 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें FASTag पर 100 रुपये कैशबैक के साथ 3 माह के अपोलो सर्किल सब्सक्रिप्शन का भी दिया जा रहा है।

 

Jio vs Airtel के दोनों प्लान में किसका बेस्ट?

जियो और एयरटेल के प्लान में 50 रुपये का अंतर है। जहां एक तरफ जियो के प्लान की कीमत 749 रुपये हैं तो वहीं एयरटेल का 799 रुपये है। यानी की जियो का प्लान एयरटेल से 50 रुपये ज्यादा सस्ता है। जियो के प्लान में जहां टोटल 164GB डाटा मिलता है। तो वहीं एयरटेल 115.5GB डेटा डेटा है। जियो एयरटेल से 48.5GB डेटा ज्यादा दे रहा है। ऐसे में जियो कम में ज्यादा फायदा दे रहा है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें