Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This are highest selling smartphone of Amazon Prime Day Sale iPhone 13 Samsung Galaxy S23 Ultra 5G OnePlus 12R in list

Amazon सेल में जमकर खरीदे गए Samsung, Apple और Oneplus के ये फोन, बने बेस्ट-सेलर

Highest Selling Smartphones: अमेजन ने हाल ही में अपनी दो दिन प्राइम डे सेल शुरू की थी। अब अमेजन ने खुद इस सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की घोषणा की है। इस सेल में एप्पल, सैमसंग और वनप्लस के इन फोन्स को सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 09:30 PM
share Share

Highest Selling Smartphones: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने हाल ही में अपनी दो दिन प्राइम डे सेल शुरू की थी। अमेजन की प्राइम डे सेल 2024, 20 जुलाई को शुरू हुई थी और 21 जुलाई को खत्म हो गई थी। अब अमेजन ने खुद इस सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की घोषणा की है। इस सेल में एप्पल, सैमसंग और वनप्लस के इन फोन्स को सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है।

 

इन फोन्स ने की रिकॉर्ड तोड़ Sale

अमेजन की प्राइम डे सेल में एप्पल आईफोन 13, सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5G और वनप्लस 12आर को प्रीमियम सेगमेंट सबसे ज्यादा ख़रीदा गया। आइए आपको बताते हैं इस सेल में इन फोन्स को कितने में ख़रीदा गया है। iPhone 13 को अमेजन सेल में डिस्काउंट के बाद 47,999 रुपये में बेचा गया, तो वहीं Samsung Galaxy S23 Ultra को सेल में 74,999 में सेल किया गया। वहीं Oneplus 12R बैंक छूट के बाद 39,998 रुपये में बिका।

 

OnePlus 12R के फीचर्स

OnePlus 12R में 6.7 इंच की ओरिएंडिड AMOLED LTPO स्क्रीन दी गई है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट लगा है और साथ ही 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है। ये फोन लेटेस्ट Android 14 OS पर चलता है। OnePlus 12R में तीन रियर कैमरे हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है, जो f/1।8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। साथ ही इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूदहै। OnePlus 12R में 5,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

 

Samsung Galaxy S23 5G के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग S23 में 6.1 इंच की FHD+ डायनामिक AMOLED 2X स्क्रीन मिलती है। हैंडसेट में एड्रेनो 740 GPU के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 CPU मिलता है और यह डिवाइस आउट ऑफ दी बॉक्स Android 13 के साथ आता है। IP68-रेटेड गैलेक्सी फ्लैगशिप में 25W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी मिलती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP OIS मेन + 12MP अल्ट्रा वाइड + 10MP 3x टेलीफोटो रियर कैमरा और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

 

iPhone 13 के फीचर्स

iPhone 13 फोन 6-कोर A15 बायोनिक CPU से लैस है और डिवाइस 3240mAh की बैटरी से लैस है। हैंडसेट में 6।1 इंच का OLED डिस्प्ले है। iPhone 13 का डिस्प्ले डॉल्बी विजन, HLG और HDR10 कंटेंट को भी सपोर्ट करती है। फोटो और वीडियो के लिए iPhone 13 में f/1.6 अपर्चर और सेंसर-शिफ्ट स्टेबिलाइजेशन वाला 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2.4 अपर्चर वाला 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का कैमरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें