Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this airtel plan offers best value and your monthly spent will be under 170 rupees

महीने का खर्चा 170 रुपये से कम, Airtel के इस रीचार्ज प्लान में मिलती है बेस्ट वैल्यू

भारती एयरटेल की ओर से कई प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर अच्छी वैल्यू मिलती है। हालांकि, 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 509 रुपये का प्लान कई मायनों में बेहतर है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 04:11 PM
share Share

भारती एयरटेल की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो बेहतरीन वैल्यू ऑफर करते हैं लेकिन अगर आपको कम कीमत पर लंबी वैलिडिटी वाला रीचार्ज करना है तो हम आपके लिए बेस्ट विकल्प लेकर आए हैं। कई ग्राहक ऐसे होते हैं, जिन्हें ढेर सारे डेली डाटा की जरूरत नहीं होती और WiFi या फिर दूसरे सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट ऐक्सेस करते हैं। उनके लिए महीने के 170 रुपये से भी कम खर्च वाला प्लान बेस्ट है।

एयरटेल सब्सक्राइबर्स अगर लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग करना चाहते हैं, तो लगभग सभी प्लान्स में डेली डाटा बंडल मिलता है। संभव है कि आपको डेली डाटा की जरूरत ही ना हो और आपकी मोबाइल डाटा से जुड़ी जरूरतें आसानी से पूरी हो रही हों। ऐसी स्थिति में उन प्लान्स से रीचार्ज करना चाहिए, जो फ्री कॉलिंग और लंबी वैलिडिटी कम कीमत में देते हैं और जिनके साथ लिमिटेड डाटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹200 से कम में Jio और Airtel के बेस्ट वैल्यू प्लान्स, फ्री कॉलिंग और डाटा भी

अच्छी वैल्यू ऑफर करता है ये Airtel प्लान

ज्यादातर यूजर्स बार-बार रीचार्ज करवाने के झंझट से छुट्टी पाना चाहते हैं और इसके लिए 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान चुनते हैं। इतनी ही वैलिडिटी वाला प्लान एयरटेल 509 रुपये कीमत पर ऑफर कर रहा है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 6GB डाटा ऑफर करता है। बाकी इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन तो मिलता ही है।

प्लान से रीचार्ज करने पर सब्सक्राइबर्स को Airtel Xstream का ऐक्सेस मिल जाता है, जिससे वे फ्री टीवी शोज, मूवीज और लाइव चैनल्स देख सकते हैं। अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात करें तो Apollo 24/7 Circle और फ्री हेलोट्यून्स का फायदा भी मिल जाता है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: Jio लाया दिवाली धमाका ऑफर, सस्ते में WiFi लगवाने का बड़ा मौका

इसलिए प्लान के साथ मिलती है बेहतरीन वैल्यू

अगर आप प्लान की कीमत और वैलिडिटी की तुलना करें तो मंथली प्लान का खर्च 169 रुपये के करीब आता है। इसी तरह 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये वाले प्लान का रोज का खर्च 6 रुपये के करीब आता है। इस तरह कम खर्च में लंबी वैलिडिटी के साथ डाटा और कॉलिंग का मजा मिल जाता है। बाकी एक्सट्रा बेनिफिट्स तो मिलते ही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें