Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This Airtel plan cost just 20 rupees day giving unlimited high speed internet calls Amazon Prime and disney plus hotstar

करोड़ों Airtel यूजर्स की चांदी: ₹20 रोज में 2 लोगों के लिए अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, Amazon Prime, Disney+ Hotstar फ्री

Airtel Best Plan: अगर आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल्स और फ्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाए तो Airtel का ये प्लान आपके लिए बेस्ट है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 02:20 PM
share Share

अगर आप एक ऐसा प्लान सर्च कर रहे हैं जिसमें आपको हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट, कॉल्स और फ्री ओटीटी प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाए तो Airtel का ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। इस प्लान में आपको रोज का खर्च सिर्फ 20 रुपये पड़ेगा और इस प्लान का फायदा दो लोग उठा सकेंगे। यहां हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 599 रुपये वाले प्लान के बारे में। इस प्लान में आपको अमेजन प्राइम और डिज्नी+ हॉटस्टार जैसे बड़े OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।

आइए एयरटेल द्वारा पेश किए गए 599 रुपये के पोस्टपेड प्लान पर एक नज़र डालें।

 

Airtel 599 रुपये प्लान

एयरटेल का 599 रुपये का पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स के साथ आता है। इसके साथ ही प्लान में प्रति दिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के साथ यूजर को 1 रेगुलर और 1 फ्री फैमिली ऐड-ऑन सिम मिलता है। इसके अतिरिक्त प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन और अन्य लाभ भी मिलते हैं।

 

Jio 599 रुपये का प्लान

Jio का यह पोस्टपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और प्रति दिन 100 एसएमएस प्रदान करता है। इस प्लान में यूजर्स को JioTV, JioCinema, Jio सिनेमा और JioCloud सहित Jio ऐप्स तक मुफ्त पहुंच भी मिलती है।

 

Airtel vs Jio 599 रुपये प्लान

599 रुपये वाले प्लान में एयरटेल, जियो से एक कदम आगे हैं क्योंकि एयरटेल के प्लान में दो बड़े OTT प्लेटफार्म का फायदा भी मिलता है। जो जियो में नहीं है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख