Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़this airtel 28 days plan offer free disney plus hotstar for 3 months

पैसा वसूल रिचार्ज: 28 दिन के प्लान पर 3 महीने Disney फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी

एयरटेल के पास 28 दिन वैलिडिटी वाला एक ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मुफ्त मिल रहा है। इतना ही नहीं, इसे पैसा वसूल प्लान में रोज 3GB डेटा भी मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 7 July 2024 02:00 PM
share Share
Follow Us on

Airtel ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान्स की कीमतें 600 रुपये तक बढ़ा दी है। बढ़ोतरी के बाद भी एयरटेल के पास कुछ ऐसे प्लान्स हैं, जिसने शाानदार बेनिफिट्स मिल रहे हैं। एयरटेल के पास 28 दिन वैलिडिटी वाला एक ऐसा प्रीपेड प्लान है, जिसमें 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar मुफ्त मिल रहा है। इतना ही नहीं, इसे पैसा वसूल प्लान में रोज 3GB डेटा भी मिलेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं इस शानदार प्रीपेड प्लान के बारे में सबकुछ...

रोज मिलेगा 3GB 4G डेटा

हम बात कर रहे हैं एयरटेल के 549 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। यहब प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल+एसटीडी+रोमिंग) के साथ डेली 3GB डेटा मिलता है यानी पूरे 28 दिनों में कुल 84GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी ग्राहक 64Kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं। लेकिन प्लान में एक शानदार OTT बेनिफिट भी मिलता है। प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

airtel 28 days plan with free disney
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: ₹34900 में iPhone 14 और ₹25900 में iPhone 13; यहां मिल रहा सस्ता

3 महीने के लिए Disney एकदम मुफ्त

28 दिन चलने वाले एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को पूरे 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यानी 28 दिन चलने वाला प्लान खरीदों और 3 महीने मुफ्त में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का आनंद लो। इतना ही नहीं, प्लान में 28 दिनों के लिए Airtel Xstream Play (FREE 20+ OTTs) का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, जिसमें सोनी लिव, फैनकोड, इरोज नाउ समेत करीब 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन शामिल है।

साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा भी

अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं यानी अगर आपके क्षेत्र में एयरटेल का 5G नेटवर्क लाइव है और आपके पास 5G फोन है, तो आप डेटा खत्म होने की टेंशन लिए बगैर जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर पाएंगे, वो भी एकदम मुफ्त में।

प्लान में अपोलो 24/7 सर्कुल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिलता है। कुल मिलाकर यह एकदम पैसा वसूल प्लान है और अगर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार के कंटेंट के शौकीन हैं तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें