नए जैसे हो जाएंगे Xiaomi के ये 7 डिवाइस, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे बातें, देखें लिस्ट these seven xiaomi devices get new hyperos 2.1 update check list and new features, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these seven xiaomi devices get new hyperos 2.1 update check list and new features

नए जैसे हो जाएंगे Xiaomi के ये 7 डिवाइस, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे बातें, देखें लिस्ट

अगर आपके पास भी Xiaomi का स्मार्टफोन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए नया HyperOS 2.1 अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो कई नए फीचर्स के साथ आता है। देखें लिस्ट में आपके फोन का नाम है या नहीं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
नए जैसे हो जाएंगे Xiaomi के ये 7 डिवाइस, बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे बातें, देखें लिस्ट

अगर आपके पास भी Xiaomi का स्मार्टफोन है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। शाओमी ने अपने चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए नया अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है, जो कई नए फीचर्स के साथ आता है। गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अपने ज्यादा से ज्यादा डिवाइस को HyperOS 2.1 में अपग्रेड कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स पहुंचाए जा सकें। हाल ही में, कंपनी ने सात और शाओमी डिवाइस के लिए अपडेट रोलआउट किया है। हाइपरओएस 2.1 के नए एलिजिबिल डिवाइस में कुछ हाई-एंड शाओमी फोन, एक शाओमी टैबलेट और किफायती पोको फोन शामिल हैं। नए अपडेट में नेटवर्कलेस मोड भी शामिल है, जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी वॉयस चैट करने की अनुमति देता है। नीचे सभी सात डिवाइस की लिस्ट दी गई है। देखें लिस्ट में आपके फोन का नाम है या नहीं...

हाइपरओएस 2.1 अपडेट के लिए अब ये सात डिवाइस भी एलिजिबल:

- Xiaomi 14 Ultra

- Xiaomi 14T Pro

- Xiaomi 13 Pro

- Xiaomi Pad 6S Pro 12.4

- POCO X6 Pro 5G

- POCO F6

- Xiaomi 13 Ultra

ये भी पढ़ें:डेटा का टेंशन खत्म, इन 6 रिचार्ज पर मिलेगा एकमुश्त 50GB, देखें लिस्ट

अगर आपके पास इनमें से कोई भी शाओमी डिवाइस है, तो हो सकता है कि फोन में हाइपरओएस 2.1 अपडेट आ गया हो। नए अपडेट चेक करने के लिए, सेटिंग ऐप ओपन करें, अबाउट फोन पर टैप करें और हाइपरओएस लोगो पर टैप करें। अब, 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करें और देखें कि आपके फोन के लिए कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं।

नए HyperOS 2.1 अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा

लेटेस्टम हाइपरओएस 2.1 सॉफ्टवेयर एनिमेशन और यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अंडर-द-हूड बदलाव लाता है। इसमें एक नया नेटवर्कलेस मोड (Networkless mode) भी है, जो इंटरनेट कनेक्शन के बिना वॉयस चैट करने की अनुमति देता है। यह फीचर यूजर्स को खराब कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से बातचीत करने देती है।

ये भी पढ़ें:20 हजार तक कम में मिलेंगे iPhone 16 सीरीज मॉडल, यहां कल से शुरू हो रही सेल

शाओमी ने डिवाइस कनेक्ट प्रॉम्प्ट में भी सुधार किया है। फाइल ट्रांसफर फीचर में भी सुधार किया गया है ताकि ईजी एक्सपीरियंस मिल सके। हाइपरओएस 2.1 सॉफ्टवेयर में कई कैमरा इम्प्रूवमेंट्स भी शामिल हैं, जिसमें बेहतर नाइट विजन शामिल है। अपडेट में अलग-अलग लाइट कंडीशन में स्नैपशॉट कैपेबिलिटीड और इमेजिंग परफॉर्मेंस में भी सुधार किया गया है।

अपडेट में नया डिजाइन किया गया एल्बम लेआउट और नए एल्बम डिस्प्ले कॉलम भी शामिल किए गए हैं। सर्च फंक्शन में भी सुधार किया गया है। शाओमी ने सर्किल टू सर्च फीचर के लिए इमेज रिकग्निशन कैपेबिलिटी में भी सुधार किया है। गेमिंग टूलबॉक्स में अब एक परफॉर्मेंस डैशबोर्ड है और यह एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।