Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these nothing phones are eligible for android 16 update check list

नए जैसे हो जाएंगे नथिंग के इतने सारे फोन, आ रहा Android 16, देखें लिस्ट

अगर आप भी Nothing या फिर नथिग के सब-ब्रांड CMF का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द इन दोनों ब्रांड्स के चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल नए जैसे होने वाले हैं। नीचे हमने संभावित एलिजिबल फोन्स की लिस्ट दी है। देखें लिस्ट में आपके नथिंग फोन का नाम है या नहीं…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप भी Nothing या फिर नथिंग के सब-ब्रांड CMF का स्मार्टफोन चला रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द इन दोनों ब्रांड्स के चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल नए जैसे होने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनमें Android 16 आने वाला है। बता दें कि, नथिंग ने Android 15 के रोलआउट में भी तेजी दिखाई थी। कंपनी ने इसे कई अन्य एंड्रॉयड ब्रांड्स से महीनों पहले पूरा कर लिया था। सैमसंग और इंफिनिक्स समेत कई ब्रांड अभी भी अपने डिवाइस पर एंड्रॉयड 15 अपडेट भेजने में व्यस्त हैं। बता दें कि अब गूगल Android 16 रिलीज करने की तैयारी कर रहा है।

नए जैसे हो जाएंगे नथिंग के इतने सारे फोन, आ रहा Android 16, देखें लिस्ट

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि गूगल ने एंड्रॉयड 16 बीटा 4 रिलीज के साथ जो एंड्रॉयड 16 बीटा पार्टनर लिस्ट शेयर की है, उसमें नथिंग का जिक्र नहीं है। इसका मतलब यह हो सकता है कि यूजर्स को बीटा रिलीज के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन जरूरी नहीं कि स्टेबल रिलीज में देरी हो। रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग उन पहले नॉन-गूगल ब्रांड में से एक होगा जो स्टेबल एंड्रॉयड 16 अपडेट को आगे बढ़ाएगा।

स्टेबल एंड्रॉयड 16 दूसरी तिमाही में आएगा

गूगल ने घोषणा की है कि स्टेबल एंड्रॉयड 16 दूसरी तिमाही में जारी किया जाएगा, कई रिपोर्ट्स का मानना ​​है कि यह मई 2025 की शुरुआत में आ सकता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि हम अपडेट के करीब हैं, इसलिए, यह चेक करने का सही समय है कि क्या आपका नथिंग डिवाइस वास्तव में अगले बड़े अपग्रेड के लिए एलिजिबल है। नीचे हमने संभावित एलिजिबल फोन्स की लिस्ट दी है। देखें लिस्ट में आपके नथिंग फोन का नाम है या नहीं…

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Android 16 के लिए एलिजिबल नथिंग फोन्स:

हालांकि, अभी तक नथिंग ने आधिकारिक तौर पर एंड्रॉयड 16 अपडेट के लिए एलिजिबल फोन्स की लिस्ट शेयर नहीं की है, इसलिए इस लिस्ट को मौजूदा सॉफ्टवेयर अपडेट पॉलिसी को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है।

- Nothing Phone (3a)

- Nothing Phone (3a) Pro

- Nothing Phone 2

- Nothing Phone (2a)

- Nothing Phone (2a) Plus

- CMF Phone 1 by Nothing

कंपनी का पहला फोन नथिंग फोन (1) लिस्ट से गायब है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इसे पहले ही तीन ओएस अपडेट मिल चुके हैं, जैसा कि ब्रांड ने वादा किया था। इसलिए, यह एंड्रॉयड 16 और भविष्य के ओएस अपग्रेड के लिए एलिजिबल नहीं है, जब तक कि नथिंग यूजर्स को एक्स्ट्रा ओएस रिलीज के साथ सरप्राइज नहीं देना चाहता।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

अगर आपके पास फोन (1) के अलावा कोई और नथिंग फोन है, तो आपको एंड्रॉयड 16 अपडेट मिलने की गारंटी है। हालांकि, हमें यकीन नहीं है कि नथिंग ओएस वर्जन में ओएस 4.0 का अपडेट आएगा या नहीं, क्योंकि एंड्रॉयड 14 नथिंग ओएस 2.5 के साथ आया था, ओएस 3.0 के साथ नहीं।

हमें अभी तक नथिंग से एंड्रॉयड 16 के बारे में कुछ भी सुनने को नहीं मिला है, लेकिन गूगल ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि आने वाला ओएस प्रोग्रेस-सेंट्रिक नोटिफिकेशन, क्लाउड मीडिया प्रोवाइडर्स के लिए सपोर्ट के साथ बेहतर फोटो पिकर, रिच हैप्टिक्स, एडवांस्ड प्रोफेशनल वीडियो (APV) कोडेक और प्रेडिक्टिव बैक, एडाप्टिव रिफ्रेश रेट, कैमरा और हेल्थ कनेक्ट में सुधार लाएगा।

हालांकि ये फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स एंड्रॉयड 16 का हिस्सा हैं, लेकिन यह स्मार्टफोन ब्रांड ही तय करता है कि उन्हें अपने डिवाइस में कौनसे फीचर्स और इम्प्रूवमेंट्स शामिल करने हैं।

(फोटो क्रेडिट-wired)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें