Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno to officially unveil camon 40 series ai glass and megabook s14 laptop on 4th march

सबसे हल्का 14 इंच OLED लैपटॉप लॉन्च करेगा टेक्नो, साथ में फोन और ग्लास भी, कंपनी ने बताई डेट

Tecno ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 4 मार्च को टेक्नो AI इकोसिस्टम प्रोडक्ट लॉन्च में कैमोन 40 सीरीज, मेगाबुक S14 लैपटॉप और AI ग्लास सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि नया AI पावर्ड मेगाबुक S14, दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
सबसे हल्का 14 इंच OLED लैपटॉप लॉन्च करेगा टेक्नो, साथ में फोन और ग्लास भी, कंपनी ने बताई डेट

टेक्नो ने हाल ही में अपकमिंग MWC 2025 इवेंट में भाग लेने की घोषणा की है। कंपनी इस इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को पेश करेगी। आज खुद कंपनी ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह 4 मार्च को टेक्नो AI इकोसिस्टम प्रोडक्ट लॉन्च में कैमोन 40 सीरीज, मेगाबुक S14 लैपटॉप और AI ग्लास सीरीज को लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि नया AI पावर्ड मेगाबुक S14, दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप है।

टेक्नो कैमोन 40 सीरीज

टीजर इमेज में रियर पैनल पर तीन कैमरा सेंसर, राइट साइड वॉल्यूम और पावर बटन और एक कर्व्ड डिस्प्ले दिखाई दे रहा है। फोन में पीछे की तरफ डुअल-टोन डिजाइन है। टेक्नो ने पहले पुष्टि की है कि कैमोन 40 सीरीज यूनिवर्सल टोन मल्टी-स्किन टोन कलर कार्ड और डीपसीक के साथ आएगी।

tecno ai glasses series, tecno camon 40 series, tecno megabook s14 laptop

कंपनी का दावा है कि कैमन 40 सीरीज मोबाइल फोटोग्राफी का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा, जिसमें अत्याधुनिक हार्डवेयर को टेक्नो की एडवांस्ड एआई इमेजिंग तकनीक के साथ जोड़ा गया है। यह जीरो-डिलेय परफॉर्मेंस और वन-टैप बटन के साथ स्नैप फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस में क्रांति लाएगा। यह इनोवेशन यूजर्स को तेज गति और क्रिएटिविटी के साथ डायनामिक मूवमेंट्स को कैप्चर करने में सक्षम करेगा। टेक्नो एआई और लेटेस्ट मीडियाटेक अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस, यह सीरीज स्लीक मल्टी-स्किन टोन इमेजिंग प्रोसेसिंग और एआई इमेजिंग क्रिएशन प्रदान करेगी।

टेक्नो AI नई सीरीज का एक और मुख्य आकर्षण होने वाला है। इमेज जेनरेशन से लेकर कंटेंट क्रिएशन, इंटेलिजेंट सर्च और स्मार्ट कॉलिंग तक, टेक्नो AI से लैस टेक्नो कैमन 40 सीरीज यूजर्स की डेली लाइफ में प्रैक्टिकल और काम के AI फीचर्स लाएगी।

पिछली रिपोर्ट्स से पता चला है कि कैमोन 40 सीरीज में अलग-अलग मॉडल शामिल होंगे, जैसे - कैमोन 40 प्रो 4G, कैमोन 40 प्रो 5G, कैमोन 40 प्रीमियर 5G और कैमोन 40 4G। कैमोन 40 4G को गूगल प्ले कंसोल और TUV रीनलैंड डेटाबेस पर देखा गया है, कैमोन 40 प्रो 4G को भी गूगल प्ले कंसोल, TUV रीनलैंड और SIRIM डेटाबेस पर देखा गया है जबकि कैमोन 40 प्रीमियर 5G को EEC और FCC डेटाबेस पर और कैमोन 40 प्रो 5G को EEC और गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।

टेक्नो मेगाबुक S14 और AI ग्लास सीरीज

टेक्नो मेगाबुक S14 के यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एन्हांस्ड एआई टूल्स के साथ आने की उम्मीद है, जबकि एआई ग्लास सीरीज में दो ग्लास शामिल होंगे जो एक आकर्षक डिजाइन के साथ आएंगे और कहा जाता है कि वे उन्नत इमेजिंग क्षमताओं के साथ एआई फंक्शन प्रदान करते हैं।

tecno ai glasses series, tecno camon 40 series, tecno megabook s14 laptop

कंपनी का दावा है कि नया AI पावर्ड मेगाबुक S14, दुनिया का सबसे हल्का 14-इंच OLED लैपटॉप, जो AI टूल्स के साथ पोर्टेबल प्रोडक्टिविटी को फिर से परिभाषित करता है, चलते-फिरते काम और क्रिएटिविटी में क्रांतिकारी बदलाव लाता है। इसके अलावा, टेक्नो की पहली AI ग्लास सीरीज, जिसमें टेक्नो AI ग्लास प्रो और टेक्नो AI ग्लास शामिल हैं, शक्तिशाली AI फंक्शन को एडवांस्ड इमेजिंग क्षमताओं और एक आकर्षक डिजाइन के साथ मिलाते हैं। ये आपस में जुड़े हुए टूल्स एक यूनिफाइड, इंटेलिजेंट इकोसिस्टम बनाते हैं, जो ईजी AI इंटिग्रेशन के माध्यम से रोजमर्रा के एक्सरपीरियंस को बेहतर करते हैं।

कंपनी का ट्वीट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें