Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark go 1 expected to launch in india in september priced under rs 900

अब भारत में धूम मचाएगा यह 8GB रैम वाला सस्ता फोन, फुल चार्ज में 60 दिन बैटरी लाइफ

Tecno Spark Go 1 को इस सप्ताह की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि अब यह किफायती फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। देखें कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

Tecno Spark Go 1 को इस सप्ताह की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि अब यह किफायती फोन भारत में धूम मचाने के लिए आ रहा है। स्मार्टफोन यूनिसॉक T615 चिपसेट और धूल और छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। फोन में 13-मेगापिक्सेल के रियर कैमरा सेंसर और DTS साउंड वाले डुअल स्पीकर से लैस है। फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। अब एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें भारत में स्पार्क गो 1 की लॉन्च टाइमलाइन और कीमत के बारे में हिंट दिया गया है। अगर आप भी हैवी रैम और खूबसूरत दिखने वाला सस्ता फोन तलाश रहे हैं, तो यह एक ऑप्शन हो सकता है। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर…

tecno spark go 1

Tecno Spark Go 1 की भारत में कीमत और लॉन्च डेट (संभावित)

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, टेक्नो स्पार्क गो 1 को भारत में सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसकी कीमत 9,000 रुपये से कम होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल वेरिएंट के समान ही डिजाइन, कलर, स्टोरेज ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद है।

फोन को टेक्नो ग्लोबल वेबसाइट पर ग्लिटर व्हाइट और स्टारट्रेल ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। यह अलग-अलग रैम और स्टोरेज के हिसाब से ग्लोबल मार्केट में चार वेरिएंट - 3GB+64GB, 4GB+64GB, 3GB+128GB और 4GB+128GB में उपलब्ध है। फोन 4GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। दरअसल, फोन के 3GB रैम वाले मॉडल में 3GB की ही वर्चुअल रैम और 4GB रैम वाले मॉडल में 4GB की ही वर्चुअल रैम मिलती है।

ये भी पढ़ें:₹15000 से कम में चार तेजतर्रार 5G फोन, सबसे ज्यादा है इनका AnTuTu स्कोर

Tecno Spark Go 1 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

tecno spark go 1

आईफोन जैसा नॉच और 8GB तक रैम

चूंकि फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है इसलिए इसकी सारी डिटेल सामने आ चुकी है। टेक्नो स्पार्क गो 1 के ग्लोबल वर्जन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एचडी प्लस (720 x1600 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला 6.67-इंच डिस्प्ले है, जिसमें सेल्फी कैमरे के लिए प्रीमियम फोन्स की तरह होल पंच कटआउट दिया गया है। फोन में यूनिसॉक T615 प्रोसेसर है, जिसे 8GB तक रैम (4GB वर्चुअल मिलाकर) और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 14 गो एडिशन ओएस पर चलता है।

दमदार साउंड और वॉटर रेजिस्टेंट भी

कैमरे की बात करें तो Tecno Spark Go 1 में 13 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा सेंसर है, साथ ही इसमें डुअल रियर फ्लैश यूनिट और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर है। फोन में धूल और छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड दी गई है। दमदार साउंड के लिए, इसमें DTS साउंड-बैक डुअल स्पीकर लगे हुए हैं। इसमें आईफोन की तरह डायनामिक पोर्ट फीचर भी है, जो फ्रंट कैमरा कटआउट के चारों ओर पिल-शेप बार में नोटिफिकेशन और अलर्ट दिखाता है।

ये भी पढ़ें:पिछले महीने हुआ लॉन्च, अब ₹3000 तक सस्ता मिल रहा यह नया OnePlus फोन

फुल चार्ज में 60 दिन का स्टैंडबाय टाइम

टेक्नो स्पार्क गो 1 में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। फोन को 80 फीसदी तक चार्ज होने में 1.4 घंटे का समय लगता है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 60 दिन का स्टैंडबाय टाइम देता है। इसके अलावा, फुल चार्ज में 31 घंटे कॉलिंग किए जा सकते हैं, 101 घंटे गाने सुने जा सकते हैं या 19 घंटे लगातार यूट्यूब वीडियो देखें जा सकते हैं। फोन 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें