Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark 30c featuring 50mp camera and up to 16gb ram launched

16GB तक की रैम वाला नया फोन लाया Tecno, मिलेगा 50MP का कैमरा, डिस्प्ले और प्रोसेसर भी शानदार

टेक्नो स्पार्क 30C की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह फोन 16जीबी तक की रैम (8जीबी वर्चुअल) के साथ आता है। इसमें 50MP के मेन लेंस के साथ शानदार हीलियो G81 प्रोसेसर दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है और यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 07:15 AM
share Share

टेक्नो (Tecno) ने अपने डिवाइसेज की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नए हैंडसेट- Tecno Spark 30C को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह नया फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन 8जीबी तक की रम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें कंपनी 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी दे रही है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। यह तीन कलर ऑप्शन- ऑर्बिट वाइट, ऑर्बिट ब्लैक और मैजिक स्किन 3.0 में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं टेक्वो के इस नए फोन के बारे में।

टेक्नो स्पार्क 30C के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले ऑइली और वेट टच कंट्रोल फीचर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन को चार वेरिएंट- 4जीबी+128जीबी, 6जीबी+128जीबी, 4जीबी+256जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया है। इसमें 8जीबी तक की एक्सटेंडेड रैम भी दी गई है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G81 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगीपिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है। टेक्नो का यह फोन IP54 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें आपको इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल भी मिलेगा। साथ ही दमदार ऑडियो के लिए कंपनी इस फोन में डीटीएस साउंड के साथ ड्यूल सिमेट्रिक स्पीकर्स दे रही है। फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि यह बजट सेगमेंट का डिवाइस दो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें