Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno spark 30 pro announced with transformers special editions check details

स्टाइलिश लुक वाले फोन ला रहा टेक्नो, इसमें 108MP कैमरा और डोल्बी एटमॉस साउंड

Tecno Spark 30 Pro: आज, कंपनी ने हैस्ब्रो के ट्रांसफॉर्मर्स के साथ साझेदारी में प्रो वेरिएंट और स्पेशल एडिशन के बारे में जानकारी शेयर की है। देखें क्या है खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 01:25 PM
share Share

टेक्नो ने आधिकारिक तौर पर स्पार्क 30 सीरीज से पर्दा उठा दिया है। इस लाइनअप में पांच स्मार्टफोन मॉडल शामिल हैं, जिनके नाम Spark 30, Spark 30 Pro, Spark 30C, Spark 30C 5G और Spark 30 5G हैं। वेनिला स्पार्क 30 को कंपनी ने कुछ दिन पहले पेश किया था। आज, कंपनी ने हैस्ब्रो के ट्रांसफॉर्मर्स के साथ साझेदारी में प्रो वेरिएंट और स्पेशल एडिशन के बारे में जानकारी शेयर की है। फिलहाल, कंपनी ने बाकी तीन मॉडल के बारे में कोई खास जानकारी नहीं दी है। आने वाले दिनों में इन हैंडसेट के बारे में जानकारी सामने आ सकती है।

फिलहाल, आइए Tecno Spark 30 Pro और इसके साथ आने वाले ट्रांसफॉर्मर्स स्पेशल एडिशन पर एक नजर डालते हैं।

टेक्नो स्पार्क 30 प्रो की खासियत

tecno spark 30 pro

टेक्नो के स्पार्क 30 प्रो में फ्लैट फ्रेम बॉडी और ऑफ-सेंटर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। फोनस 120 हर्ट्ज वाले एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। यह 10-बिट पैनल 100% DCI-P3 कलर गैमट को सपोर्ट करता है और TÜV लो ब्लू लाइट आई सर्टिफिकेशन के साथ आता है।

स्क्रीन में डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं जो डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेज साउंड को सपोर्ट करते हैं। स्मार्ट होम अप्लायंसेस को फोन से रिमोट की तरह कंट्रोल करने के लिए इसमें IR ब्लास्टर भी है। स्पार्क 30 प्रो में मीडियाटेक हीलियो G100 चिपसेट है। यह चिपसेट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है जो 3x लॉसलेस जूम और 10x तक डिजिटल जूम सपोर्ट करता है। इसके अलावा, फोन में Tecno AI का सपोर्ट भी मिलता है, जो फोन में AIGC पोर्ट्रेट, AI इरेजर और AI आर्टबोर्ड जैसे फीचर लाता है।

टेक्नो स्पार्क 30 सीरीज ट्रांसफॉर्मर्स एडिशन

tecno spark 30 pro

टेक्नो ने ट्रांसफॉर्मर्स आईपी पर बेस्ड दो स्पेशल एडिशन की घोषणा की है। इन प्रोडक्ट्स को आधिकारिक तौर पर Tecno Spark 30 Bumblebee Edition और Tecno Spark 30 Pro Optimus Prime Edition कहा जा रहा है।

जैसा कि उनके नाम से पता चलता है, वेनिला मॉडल बम्बलबी के थीम पर बेस्ड है, और इसे येलो और ब्लकै कलर कॉम्बीनेशन में उतारा गया है। दूसरी ओर, प्रो वर्जन ऑप्टिमस प्राइम पर बेस्ड है और इसे रेड, ग्रे और ब्लू कलर कॉम्बीनेशन में उतारा गया है। इन फोन्स में स्पेशल थीम, वॉलपेपर और आइकन पैक आदि शामिल होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें