Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Tecno Pova 6 Neo 5G Launched in India with 108MP camera up to 16GB ram buy it for 12999 rupees

12999 रुपये में खरीदें, 108MP कैमरा, 16GB रैम और AI फीचर्स वाला Tecno का किफायती 5G फोन

Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: Tecno ने अपना लेटेस्ट किफायती 5G हैंडसेट पेश किया है। इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और यह IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। फोन 16GB रैम और 1TB तक के स्टोरेज के साथ आता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 04:04 PM
share Share

Tecno Pova 6 Neo 5G Launched: Tecno ने अपने लेटेस्ट किफायती 5G हैंडसेट Tecno Pova 6 Neo 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। हैंडसेट खासियत इसमें मिलने वाला मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC प्रोसेसर है। फोन 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 108-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है और यह IP54-रेटेड बिल्ड के साथ आता है। इसके साथ ही Pova 6 Neo 5G फोन में 18W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट है।

 

Tecno Pova 6 Neo 5G की भारत में कीमत

Tecno Pova 6 Neo 5G के बेस 6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं इसके 8GB + 256GB ऑप्शन की कीमत 14,999 रुपये है। इसके साथ ही बैंक डिस्काउंट लेकर आप 1000 रुपये की छूट पा सकते हैं। इसके छूट के बाद फोन की कीमत 12,999 रुपये और 13,999 रुपये रह जाएगी। 

फोन पर 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन की पहली सेल 14 सितंबर को शुरू होगी। फोन को ऑरोरा क्लाउड, एज़्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर में ख़रीदा जा सकता है।

 

Tecno Pova 6 Neo 5G के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

Tecno Pova 6 Neo 5G एंड्रॉयड 14-आधारित HiOS 14.5 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। यह 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC चिपसेट के साथ आता है। फोन में 8GB की हार्डवेयर और 8GB की वर्चुअल रैम है।

कंपनी का दावा है कि यह फोन पांच साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। Tecno Pova 6 Neo 5G में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल है। इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं और इसमें स्प्लैश और स्वेट रेजिस्टेंस देने के लिए IP54-रेटेड बिल्ड है।

Tecno Pova 6 Neo 5G में 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ AI-सपोर्ट वाला 108-मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए इसमें फ्लैश के साथ फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। रियर कैमरा सुपर नाइट मोड, टाइम-लैप्स, वीलॉग और डुअल वीडियो सहित कई फोटोग्राफी मोड को सपोर्ट करता है। हैंडसेट एआईजीसी पोर्ट्रेट, एआई मैजिक इरेज़र, एआई कटआउट, एआई वॉलपेपर, एआई आर्टबोर्ड और आस्क एआई सहित कई AI फीचर्स को सपोर्ट करता है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें