Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno phantom v flip 5g at flat 25000 rs coupon discount at amazon

मुड़ने वाले फोन पर सीधे ₹25000 का डिस्काउंट, 30 हजार से भी सस्ता हुआ फोन

Tecno Phantom V Flip 5G फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन सीधे 25,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कूपन क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 25,000 रुपये कम हो जाएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 08:17 AM
share Share

कई लोग फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन महंगा होने की वजह से खरीद नहीं पाते। लेकिन अब फोल्डेबल फोन खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ई-कॉमर्ल प्लेटफॉर्म पर एक फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन सीधे 25,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। कूपन क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 25,000 रुपये कम हो जाएगी। इस ऑफर का लाभ ले लिया तो फोन को 30,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। 

हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Flip 5G की। फोन ई-कॉमर्स पर भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील और फोन के बारे में सबकुछ...

फोन पर मिल रहा 25 हजार का कूपन डिस्काउंट

Tecno Phantom V Flip 5G को भारत में 54,999 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। यह इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले एकमात्र वेरिएंट की कीमत है। फोन को आईकॉनिक ब्लैक और मिस्टिक डॉन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। Amazon पर इसका ब्लैक कलर वेरिएंट 54,899 रुपये में मिल रहा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अमेजन इस फोन पर 25,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट ऑफर कर रही है। यानी कूपन क्लेम करते ही फोन की कीमत सीधे 25,000 रुपये कम हो जाएगी। कूपन डिस्काउंट का लाभ ले लिया जाए, तो फोन की प्रभावी कीमत 29,899 रुपये रह जाएगी।

tecno phantom v flip 5g

बैंक ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है। बैंक ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं। फोन पर 23,550 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस का भी लाभ लिया जा सकता है।

चलिए अब नजर डालते हैं Tecno Phantom V Flip 5G के स्पेसिफिशन्स पर:

फोन में 6.9 इंच फुल-एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला फ्लेक्सिबल एमोलेड इनर डिस्प्ले है, जो 1000 निट्स के ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। बाहर की तरफ, 1.32 इंच की गोल कवर स्क्रीन है, जो ऑलवेज-ऑन फीचर और एमोलेड पैनल के साथ आती है। इस छोटी सी कवर स्क्रीन से यूजर मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं।

फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर है, जिसे आर्म माली-G77 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम है जिसे वर्चुअल रैम की मदद से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। लॉन्च के समय यह एंड्रॉयड 13.5 के साथ आया था और कंपनी ने इस पर दो साल के ओएस अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट देने की बात कही थी। बता दें कि भारत में इसे सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

फोन के रियर कैमरा यूनिट में 64-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सेल का सेंसर है। इसके साथ एक क्वाड फ्लैशलाइट यूनिट भी है। फ्रंट कैमरा मेन डिस्प्ले के टॉप पर बीचोंबीच एक पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है, जो 32-मेगापिक्सेल का है।

फोन में 5G, वाई-फाई 6, एनएफसी और ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी ऑप्शन का सपोर्ट मिलता है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन केवल 10 मिनट में 33 पीसदी चार्ज हो जाता है। खुलने पर फोन का डाइमेंशन 171.72x74.05x6.95 एमएम है जबकि बंद करने पर इसका साइड 88.77x74.05x14.95 एमएम हो जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें