12 इंच स्क्रीन, 10GB रैम वाला टैबलेट, मिलेगी 10 घंटे की बैटरी लाइफ; कीमत ₹11000 से कम
टेक्लास्ट ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट, Teclast T60 Plus को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह टैब किफायटी प्राइस टैग के साथ आता है और इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है।
टेक्लास्ट ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड टैबलेट, Teclast T60 Plus को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह टैब किफायटी प्राइस टैग के साथ आता है और इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ दमदार परफॉर्मेंस मिलता है। टैब में 12 इंच डिस्प्ले के साथ 6GB रैम और एक दमदार प्रोसेसर है। वर्चुअल मेमोरी का उपयोग करके रैम को 10GB तक बढ़ाया जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…
Teclast T60 Plus टैबलेट के बेसिक स्पेसिफिकेशन
टैबलेट में 2000×1200 रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 12-इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। यह 330 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी मिलती है। इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए टैब 92% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो से लैस है। कंपनी का कहना कि यह वर्किंग, स्ट्रीमिंग और कैजुअल गेमिंग के लिए परफेक्ट है। टैबलेट में 6.5 एमएम पतले बेजल है, जो इसे स्लीक और मॉडर्न डिजाइन देता है।
अमेजन की बेस्ट स्मार्टफोन डील्स देखने के लिए क्लिक करें
टैबलेट मीडियाटेक हेलियो G88 प्रोसेसर से लैस है, जो एक 12nm ऑक्टा-कोर चिपसेट है। इसमें 2.0GHz पर 2x कॉर्टेक्स-A75 और 1.8GHz कॉन्फिगरेशन पर 6x कॉर्टेक्स-A55 है। यह 6GB रैम के साथ आता है, जिसे वर्चुअल मेमोरी का उपयोग करके 10GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट 128GB का इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
T60 Plus लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिससे यूजर्स को मॉडर्न फीचर्स का एक्सेस मिलता है। टैबलेट में फोटोग्राफी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सेल का रियर ऑटोफोकस कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है। कैमरे कैजुअल फोटोग्राफी, डॉक्यूमेंट स्कैनिंग और ऑनलाइन मीटिंग के लिए परफेक्ट है।
टैबलेट में 8000mAh की बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह 10 घंटे तक चल सकती है। इसमें डुअल 4G सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0 और वाईफाई (2.4GHz/5GHz) है। इसमें नेविगेशन के लिए जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और बेइदो मौजूद है, जबकि लाइट, हॉल और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ-साथ जायरोस्कोप गेमिंग और ऐप के अनुभव को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, इसमें वायर्ड ऑडियो के शौकीनों के लिए 3.5 एमएम का हेडफोन जैक भी मौजूद है।
टैबलेट में एल्युमिनियम अलॉय से बना वर्टिकल फ्रेम डिजाइन है, इसका वजन लगभग 610 ग्राम है तथा इसका डाइमेंशन लगभग 282x178x8 एमएम है।
कीमत और उपलब्धता
टैबलेट की कीमत फिलहाल 129.99 डॉलर (करीब 10,900 रुपये) है और यह अब एलीएक्सप्रेस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि यह जल्द ही अमेजन पर भी उपलब्ध होगा।
बता दें कि, एसर ने हाल ही में भारत में आइकोनिया iM9-12M और iM10-22 टैबलेट लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 11,990 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा, अमेजन ने AI क्षमताओं से लैस फायर एचडी 8 (2024) टैबलेट पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 54.99 डॉलर (करीब 4600 रुपये) है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।