Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़swiggy and instamart get Incognito Mode feature for private orders

करना चाहते हैं कोई सीक्रेट ऑर्डर? Swiggy और Instamart में आया नया फीचर

लोकप्रिय डिलिवरी ऐप Swiggy और Instamart में एक खास incognito mode नाम से दिया गया है। इस फीचर के साथ यूजर्स अपने प्राइवेट ऑर्डर्स कर पाएंगे और उन्हें हिस्ट्री में सेव नहीं किया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 10:29 AM
share Share

लोकप्रिय ऑन-डिमांड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने एक बेहद खास फीचर- इन्कॉग्निटो मोड नाम से लॉन्च किया है, जिसकी मदद से यूजर्स फूड और क्विक कॉमर्स में प्राइवेट तरीके से कुछ ऑर्डर कर सकते हैं। ऐसे में कोई सरप्राइज प्लान करना हो, आधी रात को कुछ मंगवाना हो, या फिर कोई सीक्रेट खरीददारी करनी हो, इन्कॉग्निटो मोड इन ऑर्डर्स को ऐप की हिस्ट्री से बाहर कर देगा। इस तरह उन्हें इन्हें मैन्युअली डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आजकल शेयर्ड अकाउंट्स के इतने आम हो जाने के साथ हर ऑर्डर ऐसे नहीं होते जो फैमिली, फ्रेंड्स, या पार्टनर्स को दिखाए जाएं। स्विगी का नया इन्कॉग्निटो मोड इन प्राइवेट मोमेंट्स को छुपाकर रखता है, जिससे यूज़र्स आधी रात को केक सरप्राइज बर्थडे के लिए या एनिवर्सरी के लिए कोई खास गिफ्ट, बिना इस डर के ऑर्डर कर सकते हैं कि यह ऑर्डर हिस्ट्री में दिख जाएगा। नया फीचर स्विगी फूड और इंस्टामार्ट दोनों का हिस्सा बना है।

ये भी पढ़े:नए स्मार्टफोन में लेंस प्रोटेक्टर लगवाने जा रहे हैं आप? जरूरी बातें

इन्कॉग्निटो मोड छुपाकर मंगवाए जाने वाले ऐसे प्रोडक्ट्स के लिए भी परफेक्ट है, जो आप ऑर्डर हिस्ट्री से छुपाना चाहते हैं। जैसे कि स्विगी इंस्टामार्ट पर पर्सनल वेलनेस प्रोडक्ट्स के ऑर्डर या फिर किसी खास तरह के फार्मा आइटम्स। यह फीचर तय करता है कि ऐसे ऑर्डर्स पूरी तरह प्राइवेट रहें और आपकी पसंद किसी और को ना दिखे।

यूजर्स को प्राइवेट विकल्प देने की कोशिश

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के CEO रोहित कपूर ने कहा, 'जैसे-जैसे हमारी सोशल लाइफ बढ़ रही है, कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिन्हें हम प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, और इन्कॉग्निटो मोड इसी जरूरत को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। चाहे आप कोई मील ऑर्डर कर रहे हों या कोई क्विक पर्चेज कर रहे हों, इन्कॉग्निटो मोड यह तय करता है कि आपकी पसंद प्राइवेट रहे। हमें यह फीचर पेश करते हुए खुशी हो रही है जो यूजर्स को प्राइवेसी से साथ स्विगी की सभी सुविधाएं देता है।'

नया फीचर फिलहाल 10 प्रतिशत स्विगी यूजर्स के लिए उपलब्ध है और आने वाले दिनों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़े:आखिरी 10 दिन बाकी, FREE में अपडेट नहीं किया आधार तो भरने होंगे पैसे; यह है तरीका

ऐसे काम करता है इन्कॉग्निटो मोड?

स्विगी पर इन्कॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। बस अपने कार्ट में एक टॉगल के जरिए इस फीचर को एक्टिवेट करें। एक बार एक्टिवेट हो जाने पर आपको रिमाइंडर दिखाई देगा जो कन्फर्म करेगा कि इन्कॉग्निटो मोड चालू है। ऑर्डर डिलीवर होने के बाद, उसे तीन घंटे तक ट्रैक किया जा सकता है, जिससे यूजर्स किसी भी पोस्ट-डिलीवरी कॉन्सर्न को मैनेज कर सकते हैं। इसके बाद, ऑर्डर को ऑर्डर हिस्ट्री से पूरी तरह हटा दिया जाता है, जिससे यह प्राइवेट बना रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें