Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sundar pichai reacts on meta newly launched llama 4 ai models

जकरबर्ग की कंपनी लाई नए Llama 4 एआई मॉडल, तो सुंदर पिचई ने ऐसा किया रिएक्ट, कहा यह

मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा ने अपने नए लामा 4 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने वैसे तो तीन मॉडल पेश किए है, जिसमें वर्तमान में केवल दो एआई मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick ही उपलब्ध हैं। मेटा के AI मॉडल्स पर सुंदर पिचाई ने भी रिएक्ट किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 05:01 PM
share Share
Follow Us on
जकरबर्ग की कंपनी लाई नए Llama 4 एआई मॉडल, तो सुंदर पिचई ने ऐसा किया रिएक्ट, कहा यह

मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा ने अपने नए लामा 4 मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने वैसे तो तीन मॉडल पेश किए है, जिसमें वर्तमान में केवल दो एआई मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick ही उपलब्ध हैं। मेटा के वॉट्सऐप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम में इन एआई मॉडल्स को इंटीग्रेट किया जाएगा। मेटा ने एक बयान में कहा कि लामा 4 स्काउट और लामा 4 मेवरिक इसके "अब तक के सबसे एडवांस्ड मॉडल" हैं और "मल्टीमोडैलिटी के लिए अपनी कैटेगरी में बेस्ट हैं।" अब मेटा के इन मॉडल्स पर गूगल के सुंदर पिचाई ने रिएक्ट किया है। चलिए डिटेल में जानते हैं पिचाई ने क्या कहा

मेटा के मॉडल पर पिचई ने ऐसा किया रिएक्ट

दरअसल, मेटा के लामा 4 एआई मॉडल की घोषणा के तुरंत बाद, मेटा एआई को गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से एक बधाई संदेश मिला, जिन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एआई की दुनिया में कभी भी कोई दिन उबाऊ नहीं होता! लामा 4 टीम को बधाई, आगे बढ़ो!”

Sundar Pichai reacts as Meta launches Llama 4

खास बात यह है कि मेटा के नए AI मॉडल सीधे तौर पर गूगल के एआई मॉडल से मुकाबला करते हैं। उदाहरण के लिए, मेटा का दावा है कि लामा 4 मेवरिक कोडिंग, रीजनिंग, मल्टीलिंगुअल, लॉन्ग कॉन्टैक्स्ट और इमेज बेंचमार्क में जेमिनी 2.0 (फ्लैश) से बेहतर प्रदर्शन करता है, जबकि लामा 4 स्काउट के बारे में कहा जाता है कि यह जेमिनी 2.0 फ्लैश लाइट और जेम्मा 3 मॉडल से बेहतर रिजल्ट देता है। इसके अलावा, मेटा के आगामी मॉडल जैसे लामा बेहेमोथ और लामा रीजनिंग भी गूगल के लीडिंग एआई मॉडल से मुकाबला करेंगे।

ये भी पढ़ें:मेटा ने बढ़ाई गूगल और ओपनएआई की टेंशन, लाया दो नए AI मॉडल, बहुत कुछ है खास

Llama 4 मॉडल्स में क्या खास

लामा 4 मॉडल के लिए बारे में जानकारी देते हुए, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में कहा, "हमारा लक्ष्य दुनिया की अग्रणी एआई का निर्माण करना है, इसे ओपन सोर्स करना है, और इसे सभी के लिए सुलभ बनाना है ताकि दुनिया में हर कोई इससे लाभान्वित हो। और मैंने कुछ समय से कहा है कि मुझे लगता है कि ओपन सोर्स एआई अग्रणी मॉडल बनने जा रहा है, और लामा 4 के साथ यह होने लगा है।"

लामा 4 मेवरिक 17 बिलियन एक्टिव पैरामीटर्स और 128 एक्सपर्ट्स के साथ आता है। मेटा का कहना है कि मेवरिक "जनलर असिस्टेंट और चैट यूज केस के लिए एक प्रोडक्ट वर्कहॉर्स मॉडल है" और तस्वीर की सटीक समझ और क्रिएटिव राइटिंग जैसे कामों के लिए परफेक्ट है।

इस अलावा, लामा 4 स्काउट में 17 बिलियन एक्टिव पैरामीटर, 16 एक्सपर्ट्स और 109 बिलियन कुल पैरामीटर हैं। कहा जाता है कि छोटा लामा 4 मॉडल डॉक्यूमेंट्स को समराइज करने और कोड बेस पर रीजनिंग करने जैसे कामों के लिए बेस्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें