दुनिया Zoom पर कर रही 'वर्क-फ्रॉम-होम', Zoom ने कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया
लोकप्रिय रिमोट वर्किंग प्लेटफॉर्म Zoom ने खुद अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस बुला लिया है। इसकी ओर से नया हाइब्रिड फॉर्मेट लागू किया जा रहा है और कर्मचारियों को कम से कम दो दिन ऑफिस जाकर काम करना होगा।
साल 2020 में कोविड-19 लॉकडाउन के चलते चर्चा में आए ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म Zoom का इस्तेमाल ढेरों कंपनियां वर्क-फ्रॉम-होम का फायदा अपने कर्मचारियों को देने के लिए कर रही हैं। वहीं, अब इस प्लेटफॉर्म ने खुद अपने कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा है और कहा है कि वर्क-फ्रॉम-होम से काम नहीं चलेगा।
BBC ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जूम ने अपने कर्मचारियों से ऑफिस आकर काम करने को कहा है। अब जूम कर्मचारियों को 'हाइब्रिड फॉर्मेट' में काम करने की सलाह दी गई है। यानी कि उन्हें सप्ताह के कुछ दिन ऑफिस जाना होगा, वहीं बाकी दिन वे घर से काम कर सकते हैं। जूम का मानना है कि हाइब्रिड फॉर्मेट सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है।
यह भी पढ़ें: ChatGPT से होगी लाखों में कमाई, युवक को 1 मिनट में मिले 17,000 रुपये; जानें कैसे
कम से कम दो दिन ऑफिस जाना होगा
जूम ने एक बयान में कहा है कि हाइब्रिड फॉरमेट सबसे ज्यादा कारगर है और इसे लागू करने के लिए उसके कर्मचारियों को ऑफिस बुलाया है। अब ऑफिस से 80 किलोमीटर वाले दायरे में रहने वाले कर्मचारियों को सप्ताह में कम से कम दो दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। हालांकि, ढेरों कंपनी कर्मचारी अब भी घर से ही काम करना चाहते हैं।
ढेरों बड़ी कंपनियां बुला रहीं हैं ऑफिस
ढेरों बड़े ब्रैंड्स और कंपनियों ने अपने कर्मचारियों के लिए रिमोट वर्क खत्म कर दिया है और उन्हें दफ्तर बुला रही हैं। अब जूम भी इस लिस्ट का हिस्सा बन चुका है। इससे पहले अमेजन और डिज्नी जैसी बड़ी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने भी हाइब्रिड फॉर्मेट आजमाया है। जूम ने इससे पहले वर्क-फ्रॉम-होम को मंजूरी दी थी लेकिन अब सितंबर से नया सिस्टम लागू किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।