छोटू डिवाइस घर पर बनाएगा 160 इंच का TV, इसमें स्पीकर और रिमोट भी; कीमत बजट में
TV खरीदने का झंझट खत्म, Zebronics एक ऐसा डिवाइस लेकर आया है, जो आप घर में ही 160 इंच का टीवी तैयार कर देगा और आप फैमिली के साथ घर पर ही थिएटर का मजा ले सकेंगे। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
TV खरीदने का झंझट खत्म, जेब्रोनिक्स एक ऐसा डिवाइस लेकर आया है, जो आप घर में ही 160 इंच का टीवी तैयार कर देगा और आप फैमिली के साथ घर पर ही थिएटर का मजा ले सकेंगे। इसमें इन-बिल्ट स्पीकर भी हैं यानी आपको अगल से स्पीकर पर खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, जेब्रोनिक्स ने अपना नया प्रोजेक्टर Zebronics ZEB-PixaPlay 22 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नया प्रोजेक्टर वर्टिकल डिजाइन में आता है और इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट है कि आप इसे बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं। फिलहाल कंपनी इसे डिस्काउंट प्राइस पर बेच रही है, जो हर किसी के बजट में है। चलिए डिटेल में बात करते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
प्रोजेक्टर में मिररिंग सपोर्ट भी मिलेगा
ZEB-PixaPlay 22 की सबसे बड़ी खासियत में से एक इसका इलेक्ट्रॉनिक फोकस है, जो तेज और सटीक इमेज प्रोजेक्शन ऑफर करता है। यह क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें डुअल-बैंड कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स स्ट्रीमिंग कंटेंट के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस का आनंद ले सकते हैं। इसमें मिररिंग सपोर्ट भी है, यानी यूजर्स अपनी पसंदीदा मूवी, गेम्स और मल्टीमीडिया को सीधे प्रोजेक्टर पर वायरलेसी कास्ट और मिरर कर सकेंगे।
प्रोजेक्टर में ही लगा है पावरफुल स्पीकर
ZEB-PixaPlay 22 में 3200 लुमेन ब्राइटनेस की बदौलत, बेहतरी पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसमें FHD 1080P सपोर्ट भी मिलता है, जो बड़ी स्क्रीन के साथ एक थिएटर वाला एक्सपीरियंस प्रदान करता है। प्रोजेक्टर बिल्ट-इन पावरफुल स्पीकर से लैस है, जो इमर्सिव साउंड प्रदान करता है। हालांकि, साउंड को और ज्यादा बढ़ाने के लिए आप इसमें अलग से भी साउंडबार जोड़ सकते हैं।
डिवाइस में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन
प्रोजेक्टर में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें एचडीएमआई इनपुट और पेन ड्राइव सपोर्ट के लिए यूएसबी पोर्ट और ऑडियो कनेक्टिविटी के लिए एक ऑक्स पोर्ट शामिल है। अपनी सुविधा के हिसाब से आप इसे टेबल पर रख सकते हैं या दीवार पर भी टांग सकते हैं। इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी मिलता है। यह मिराकास्ट, आईओएस स्क्रीन मिररिंग और ऐप सपोर्ट जैसी एडिशनल फीचर्स प्रदान करता है, जिससे आपके लिए इस अलग-अलग डिवाइस के साथ कनेक्ट करना आसान हो जाता है।
अधिकतम 160 इंच तक स्क्रीन साइज बनेगा
ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो, ZEB-PixaPlay 22 प्रोजेक्टर लंबे समय तक चलने वाले एलईडी लैंप के साथ आता है, जिसकी उम्र 30,000 घंटे है। अच्छी बात यह है कि इस प्रोजेक्टर से आप घर पर ही अधिकतम 406 सेमी (यानी 160 इंच) का स्क्रीन साइज तैयार कर सकते हैं और घर पर ही अपनी फैमिली के साथ थिएटर जैसा मजा ले सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
ग्राहक नए Zeb-PixaPlay 22 प्रोजेक्टर को 12,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी कीमत में खरीद सकेंगे। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।