घर पर 200 inch का TV बनाएगा ये छोटू डिवाइस, छत पर भी टांग सकते हैं; देखें कीमत
Zebronics ने वर्टिकल डिजाइन में ZEB-PixaPlay 18 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है। ये 200 इंच तक का स्क्रीन साइज प्रोजेक्ट कर सकता है और इसमें दमदार स्पीकर भी है। देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल
घर पर पर्सनल थिएटर बनाने का प्लान कर रहे हैं, तो Zebronics ने एक धांसू प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है। होम एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी जेब्रोनिक्स ने वर्टिकल डिज़ाइन में ZEB-PixaPlay 18 स्मार्ट एलईडी प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि ये प्रोडक्ट ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो फैमिली के साथ घर पर ही बड़े स्क्रीन में मनोरंजन का आनंद लेना चाहते हैं, फिर चाहे वह मूवीज हों, लाइव स्पोर्ट्स और या फिर गेम्स हों। शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए प्रोजेक्टर एक शक्तिशाली बिल्ट-इन स्पीकर के साथ आता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...
ZEB-PixaPlay 18 में 508 सेमी (यानी 200 इंच) के बड़े स्क्रीन साइज को प्रोजेक्ट करने की क्षमता है, जो घर पर पूरा थिएटर जैसा एक्सपीरियंस प्रदान करता है। प्रोजेक्टर में कई सारे इन-बिल्ट स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि इसमें आप स्टोर से विभिन्न ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप ओटीटी और अन्य प्लेटफॉर्म का भी आनंद ले सकें।
स्मार्ट प्रोजेक्टर एक शक्तिशाली प्रोसेसर और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोजेक्टर को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है और इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक फोकस फीचर भी है और इसे देखने का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये 3800 लुमेन ब्राइटनेस के साथ, क्रिप्स कंट्रास्ट, विविड कलर और डिटेल देता है। इसमें अमेजिंग पिक्चर क्वालिटी के साथ शानदार साउंड क्वालिटी भी मिलती है। दरअसल, प्रोजक्टर में एक बिल्ट-इन शक्तिशाली स्पीकर है जिसे साउंडबार के साथ और बढ़ा सकते हैं, जो घर/ऑफिस के लगभग किसी भी कमरे को कुछ ही सेकंड में तुरंत थिएटर/गेमिंग क्षेत्र में बदल देता है।
स्मार्ट प्रोजेक्टर, डुअल-बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। आप बिना किसी अतिरिक्त डिवाइस के अपने पसंदीदा ऐप्स इंस्टॉल कर सकते हैं और सीधे प्रोजेक्टर पर ओटीटी कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। यह डुअल एचडीएमआई और डुअल यूएसबी जैसे कई इनपुट ऑप्शन भी प्रदान करता है। इसमें ऑडियो के लिए ऑक्स आउटपुट पोर्ट भी है। प्रोजेक्टर लंबे समय तक चलने वाले लैंप के साथ आता है जो यह सुनिश्चित करता है कि आप बिना किसी रुकावट के इसके विजुअल्स का आनंद ले सकें, क्योंकि इसकी उम्र 30,000 घंटे है। आप अपने डिवाइस से सीधे प्रोजेक्टर पर वायरलेस तरीके से कास्ट और मिरर कर सकते हैं। प्रोजेक्टर को आप छत पर भी टांग सकते हैं और रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
ZEB-PixaPlay 18 प्रोजेक्टर 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है और इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर मिल रहे बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।