YouTube वैलेंटाइन डे के दिन अस्तित्व में आया था
यू ट्यूब ऐसा सर्च इंजन है, जिसका इस्तेमाल अमूमन सभी लोग करते हैं। कुछ लोग अपना फेवरेट सॉन्ग सुनने के लिए और कुछ लोग फेवरेट सीरियल देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आज यूट्यूब, गूगल के बाद दूसरा...
यू ट्यूब ऐसा सर्च इंजन है, जिसका इस्तेमाल अमूमन सभी लोग करते हैं। कुछ लोग अपना फेवरेट सॉन्ग सुनने के लिए और कुछ लोग फेवरेट सीरियल देखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। आज यूट्यूब, गूगल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सर्च इंजन है, लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि यूट्यूब का डोमेन वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी के दिन रजिस्टर्ड हुआ था। चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम नाम के तीन दोस्तों ने मिलकर इसकी नींव 14 फरवरी 2005 को रखी। ये तीनों दोस्त जब ऑनलाइन पेमेंट कंपनी PayPal में काम कर रहे थे, उसी दौरान इन्हें ये आइडिया सूझा था।
चैड हर्ले, स्टीव चेन और जावेद करीम जब इसे बना रहे थे, तब उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ये इतना पॉपुलर हो जाएगा। 14 फरवरी 2005 को यूट्यबू डोमेन एक्टिव हुआ था, लेकिन पहला वीडियो अप्रैल 2005 में अपलोड किया गया था। यूट्यूब पर 'मी एट द जू' नाम से पहला वीडियो अपलोड किया गया था, जिसे अब तक करीब 5 करोड़ 56 लोग देख चुके हैं।
यूट्यूब की लोकप्रियता 'दिन दूनी रात चौगुनी' रफ्तार से बढ़ी और एक साल के भीतर वर्ल्ड वाइड वेब पर सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली साइट बन गई। यूट्यूब की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता से प्रभावित होकर गूगल ने नवबंर 2006 में इसे खरीदने का ऐलान किया। गूगल ने 1.65 अरब यूएस डॉलर में यूट्यूब को खरीदा था।
टाइम मैगजीन ने 2005 में ही यूट्यूब को 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना और कवर पेज पर जगह दी। एक आंकड़े के मुताबिक, मौजूदा वक्त में यूट्यूब के 1 अरब यूजर्स हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।