YouTube ने यूजर्स को दिया झटका, वीडियो देखने का मजा होगा किरकिरा, न करें यह गलती youtube slowing down site speed for users who are using ad blockers - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़youtube slowing down site speed for users who are using ad blockers - Tech news hindi

YouTube ने यूजर्स को दिया झटका, वीडियो देखने का मजा होगा किरकिरा, न करें यह गलती

यूट्यूब ऐड्स से बचने के लिए ऐड-ब्लॉकर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी स्लो वीडियो डाउनलोड स्पीड का सामना करना पड़ सकता है। साइट के स्लो होने के बारे में जानकारी Reddit यूजर्स ने दी।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 15 Jan 2024 02:22 PM
share Share
Follow Us on
YouTube ने यूजर्स को दिया झटका, वीडियो देखने का मजा होगा किरकिरा, न करें यह गलती

यूट्यूब (YouTube) ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। कंपनी ने ऐड ब्लॉकर्स के खिलाफ जंग छेड़ दी है। यूट्यूब उन यूजर्स के लिए अपनी साइट की स्पीड को कम कर रहा है, जो ऐड ब्लॉकर्स को यूज कर रहे हैं। कंपनी ने ऐड-ब्लॉकर्स के खिलाफ इस मुहिम की शुरुआत पिछले साल की थी। अगर आप भी यूट्यूब पर दिखाए जाने वाले ऐड से बचने के लिए ऐड-ब्लॉकर्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको भी स्लो वीडियो डाउनलोड स्पीड का सामना करना पड़ सकता है। 

ऐड-ब्लॉकर्स को बंद करने के लिए कह रहा
यूट्यूब यूजर्स को ऐड-फ्री कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के लिए YouTube Subscription ऑफर करता है, लेकिन यूजर इसे सब्सक्राइब करने की बजाय ऐड-ब्लॉकर्स को चुन रहे हैं। इससे कंपनी के रेवेन्यू को तगड़ा नुकसान पहुंच रहा है। इससे निपटने के लिए यूट्यूब ने दो तरकीब निकाली है। पहले में यूट्यूब यूजर्स को पॉप-अप में 'Ad blockers violate YouTube's Terms of Service' का मेसेज दिखा कर वीडियो देखने से पहले ऐड-ब्लॉकर्स को बंद करने के लिए कह रहा है। 

हालांकि, यूट्यूब की इस वॉर्निंग का यूजर्स पर खास असर नहीं पड़ा। इसीलिए अब यूट्यूब ने दूसरे तरीके को अपनाना शुरू कर दिया है। इसमें कंपनी उन यूजर्स के लिए पूरी साइट की स्पीड को स्लो कर रही है, जिनके ब्राउजर में ऐड-ब्लॉकर पाया जा रहा है। 9 टू 5 गूगल की रिपोर्ट के अनुसार Reddit के कई यूजर्स ने अचानक यूट्यूब की स्पीड के स्लो होने की बात कही है। कुछ यूजर्स को बाद में यह पता चला कि ऐड-ब्लॉकर्स को डिसेबल करने से साइट की स्पीड नॉर्मल हो जा रही है। 

इतने रुपये से शुरू होता है सब्सक्रिप्शन
भारत में यूट्यूब प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन की शुरुआत 129 रुपये से होती है। इसमें ऐड-फ्री कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग के साथ बैकग्राउंड प्लेबैक फीचर ऑफर किया जा रहा है। वहीं, कंपनी अपना फैमिली प्लान 189 रुपये प्रति माह में दे रही है। इसमें एकसाथ परिवार के 5 लोग एक अकाउंट से बिना ऐड यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं। यूट्यूब प्रीमियम के ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 1159 रुपये खर्च करने होंगे। 

(Photo: jakpost)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।