Google Drive की फाइल पर अब बगैर ओपेन किए कर सकेंगे कमेंट
गूगल ने गूगल ड्राइव के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। अब आप गूगल ड्राइव की फाइल को ओपेन किए बगैर ही उस पर कमेंट कर सकेंगे। इससे पहले गूगल ड्राइव की किसी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पीडीएफ या इमेज फाइल...
गूगल ने गूगल ड्राइव के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। अब आप गूगल ड्राइव की फाइल को ओपेन किए बगैर ही उस पर कमेंट कर सकेंगे। इससे पहले गूगल ड्राइव की किसी माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पीडीएफ या इमेज फाइल पर कमेंट करने के लिए उसे दूसरे एप में ओपेन करना पड़ता था।
नए अपडेट के यूजर्स गूगल ड्राइव की किसी फाइल को प्रिव्यू मोड में ओपेन करके उस पर कमेंट कर सकते हैं और साथ ही किसी लाइन को हाईलाइट्स भी कर सकते हैं। अगर आपने किसी फाइल पर कुछ कमेंट किया, तो इस फाइल को जो भी ओपेन करेगा, उसे आपका कमेंट दिखेगा। कंपनी ने अपने ब्लॉग में बताया कि यह अपडेट गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के बेहतरीन संबंध का नतीजा है।
ये भी पढ़ेंः इंटरनेट जोखिमों से बच्चों को जागरूक रहना चाहिए: गूगल
अभी हाल ही में True Caller कॉटैक्ट के बैकअप को गूगल ड्राइव में रिस्टोर करने की सुविधा आई है। अब यूजर्स गूगल ड्राइव में अपने कांटैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री, ब्लॉक लिस्ट और सेटिंग्स का बैकअप रख सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Google ने Pixel 2 के लिए कैमरा अपडेट जारी किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।