Xiaomi एकसाथ लाई 4 धांसू स्मार्ट टीवी, सारे मॉडल्स पर लॉन्च होते ही डिस्काउंट
चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi ने भारतीय मार्केट में आज एक बड़े इवेंट में चार नए Smart TV मॉडल्स लॉन्च किए हैं। इन्हें बेजल-लेस 4K डिस्प्ले और 30W ऑडियो आउटपुट वाले स्पीकर्स के साथ उतारा गया है।
चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi की ओर से इसके स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में चार नए मॉडल्स शामिल किए गए हैं। कंपनी ने नए 4K रेजॉल्यूशन वाले टीवी को Xiaomi X सीरीज का हिस्सा बनाया है। इन मॉडल्स में Dolby Vision का हिस्सा बनाया गया है और इनमें पावरफुल ऑडियो के लिए 30W Dolby Audio सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। दावा है कि इनके साथ यूजर्स को प्रीमियम व्यूइंग अनुभव मिलेगा और विविड पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है।
भारतीय मार्केट में कंपनी नए लाइनअप के साथ सबसे बड़े स्क्रीन साइज वाला मॉडल भी लेकर आई है। नई Xiaomi X सीरीज में 65 इंच स्क्रीन साइज वाले इस मॉडल के अलावा 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच के अन्य मॉडल्स शामिल हैं। ऐप्स पर फोकस के बजाय इन मॉडल्स में कंटेंट फर्स्ट UI सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। ये टीवी Google TV और PatchWall+ के साथ आते हैं और स्क्रीन पर ढेर सारा कंटेंट एकसाथ दिखाई देगा।
यह भी पढ़ें: घर में पड़े पुराने टीवी को बनाएं स्मार्ट टीवी, टॉप-5 स्ट्रीमिंग डिवाइसेज पर छूट
ऐसे हैं Xiaomi Smart TV के फीचर्स
शाओमी X सीरीज के नए मॉडल्स में Dolby Vision और Vivid Picture Engine टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और इनके डिस्प्ले में HDR10 कंटेंट देखने को मिलेगा। इन मॉडल्स में बेहतरीन ऑडियो के लिए 30W स्पीकर सेटअप Dolby Audio सपोर्ट के साथ मिलता है। इनमें बेजल-लेस डिजाइन और 98 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ फुल स्क्रीन एक्सपीरियंस दिया जा रहा है।
स्मार्ट टीवी मॉडल्स में कंपनी ने ढेरों स्मार्ट फीचर्स दिए हैं और इनमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है। यानी इन्हें बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। इनमें बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा मीराकास्ट सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन या टैबलेट का कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो इनमें तीन HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। डुअल-बैंड WiFi के अलावा इनमें Bluetooth 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है।
नए मॉडल्स की कीमत और ऑफर्स
शाओमी के स्मार्ट टीवी मॉडल्स की कीमत की बात करें तो 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज मॉडल्स की कीमत क्रम से 28999 रुपये, 34999 रुपये, 39999 रुपये और 61999 रुपये रखी गई है। इन सभी मॉडल्स पर बड़ी छूट मिल रही है। ऑफर के चलते इन्हें क्रम से 26999 रुपये, 32999 रुपये, 37499 रुपये और 58999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।