धूम मचाने आ रहा Xiaomi का नया फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले कीमत लीक, हर कोई चाहेगा खरीदना xiaomi smart band 8 pro price leaked ahead of global launch know details - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi smart band 8 pro price leaked ahead of global launch know details - Tech news hindi

धूम मचाने आ रहा Xiaomi का नया फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले कीमत लीक, हर कोई चाहेगा खरीदना

शाओमी स्मार्ट बैंड 8 प्रो ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है। यह इस महीने के आखिर में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। बैंड में हेल्थ और फिटनेस के लिए कई फीचर दिए गए हैं।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Feb 2024 03:35 PM
share Share
Follow Us on
धूम मचाने आ रहा Xiaomi का नया फिटनेस बैंड, लॉन्च से पहले कीमत लीक, हर कोई चाहेगा खरीदना

शाओमी (Xiaomi) का नया फिटनेस बैंड ग्लोबल लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी के इस अपकमिंग बैंड का नाम Xiaomi Smart Band 8 Pro है। यह पिछले साल अगस्त में चीन में लॉन्च हुआ था। अब इसकी ग्लोबल मार्केट में एंट्री होने वाली है। बैंड की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि यह इस महीने के आखिर में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले आई एक लीक में इस फिटनेस ट्रैकर की कीमत का खुलासा हो गया है। 

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे और Appuals के अनुसार शाओमी स्मार्ट बैंड 8 प्रो की कीमत यूरोप में 89 यूरो (करीब 8 हजार रुपये) होगी। ऑफर्स और डील्स के साथ शाओमी इसे 69 यूरो में ऑफर कर सकती है। भारत में इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में पक्के तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। यह अपकमिंग फिटनेस बैंड शानदार स्मार्टवॉच डिजाइन से लैस है। इसमें कंपनी हार्ट रेट सेंसर के साथ कई तगड़े फीचर ऑफर करने वाली है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फिटनेस बैंड में 1.74 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट और 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फिटनेस बैंड 5 मीटर तक वॉटर-रजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें हेल्थ और फिटनेस के लिए कई जरूरी फीचर दिए गए हैं। इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ SpO2 सेंसर और स्लीप ट्रैकर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस बैंड में स्ट्रेस लेवल ट्रैकिंग का भी फीचर देने वाली है। 

बैंड में 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। इसमें बॉक्सिंग के डेटा को ट्रैक करने के लिए सोमैटोसेंसरी सेंसर भी दिया गया है। बैंड बिल्ट-इन GNSS चिप के साथ आएगा। यह रूट ट्रैकिंग के लिए पांच से ज्यादा सैटेलाइट सिस्टम को सपोर्ट करता है। बैंड में बिल्ट-इन वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। इसकी मदद से यूजर शाओमी के स्मार्ट डिवाइसेज को कंट्रोल भी कर सकेंगे। बैंड की बैटरी 297mAh की है, जो फुल चार्ज पर 14 दिन तक चल जाती है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।