Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi sets a new record by selling over 30 lakh redmi 12 units under 100 days - Tech news hindi

Xiaomi के इस 5G फोन ने लूट लिया बाजार, 100 दिनों में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की Redmi 12 सीरीज ने नया रिकॉर्ड बनाया है और 100 दिनों के अंदर 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इसके फोन खरीदे हैं। बजट सेगमेंट में इसके डिवाइसेज खूब पसंद किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 05:11 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi के पास भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा शेयर है और इसके डिवाइसेज खूब पसंद किए जाते हैं। कंपनी के डिवाइसेज अफॉर्डेबल प्राइस पर प्रीमियम फीचर्स देने के चलते जमकर बिकते हैं और एक बार फिर कंपनी ने 5G फोन के साथ रिकॉर्ड बनाया है। इस बार यह रिकॉर्ड Redmi 12 के साथ बना है, जिसे तय समय के अंदर 30 लाख से ज्यादा बार खरीदा गया है। 

शाओमी इंडिया ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर अपने आधिकारिक अकाउंट से नया सेल्स रिकॉर्ड बनने की जानकारी दी और अपने ग्राहकों को धन्यवाद दिया। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में शाओमी का दबदबा कायम है और कम कीमत पर 5G कनेक्टिविटी ऑफर करने वाले स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। 

Redmi 12 सीरीज की रिकॉर्ड बिक्री
भारतीय मार्केट में इस साल की दूसरी छमाही में Redmi 12 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए गए, जिन्हें पावरफुल कैमरा और परफॉर्मेंस के चलते पसंद किया जा रहा है। अपने पोस्ट में शेयर किए फोटो में कंपनी ने बताया कि 100 दिनों के अंदर 30 लाख से ज्यादा लोगों ने Redmi 12 सीरीज फोन खरीदे हैं। इससे पहले 28 दिनों में 10 लाख लोगों ने और सेल के पहले ही दिन 3 लाख लोगों ने ये फोन खरीदे थे। 

ऐसे हैं Redmi 12 5G के स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो Redmi 12 5G मॉडल में 6.79 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2460x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन ऑफर करता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। इस डिवाइस में Android 13 पर आधारित MIUI 14 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलता है। 

Redmi 12 5G के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। लंबे पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसे 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बता दें, Redmi 12 की कीमत 9,299 रुपये से शुरू होती है और Redmi 12 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये रखी गई है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख