200MP कैमरा वाला धांसू फोन ला रही है शाओमी; 15,000 रुपये से कम हो सकती है कीमत
भारतीय मार्केट में सबसे बड़े शेयर वाली टेक कंपनी Xiaomi की नई Redmi Note 12 सीरीज जल्द देश में लॉन्च होने वाली है। इसमें 200MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स कम कीमत में दिए जाएंगे।
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi अपनी नई Redmi Note 12 सीरीज जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है और इससे जुड़े संकेत टिप्सटर मुकुल शर्मा की ओर से ट्विटर पर मिले हैं। नए Redmi Note 12 लाइनअप को कंपनी ने चीन में करीब 13,600 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इन्हीं मॉडल्स को भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
कंपनी ने चीन में नई सीरीज के तीन डिवाइसेज- Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ लॉन्च किए हैं। इन सभी वेरियंट्स का भारतीय मार्केट मे आना तय नहीं है लेकिन 200MP कैमरा वाला इस लाइनअप का सबसे पावरफुल मॉडल कंपनी भारत में भी जरूर उतारेगी। इसके अलावा स्टैंडर्ड वर्जन भी अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।
Redmi Note 12 के संभावित स्पेसिफिकेशंस
भारतीय वेरियंट के फीचर्स चीन में लॉन्च डिवाइस जैसे ही हो सकते हैं। इसमें 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर और Android 12 आधारित सॉफ्टवेयर मिलने की उम्मीद है।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 48MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में मिलने वाली 5,000mAh बैटरी को 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट कंपनी दे सकती है।
Redmi Note 12 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशंस
हाई-एंड मॉडल Redmi Note 12 Pro+ में कंपनी 6.67 इंच का फुल HD OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ दे सकती है। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट मिलने की उम्मीद है और Android 12 आधारित MIUI सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस के रियर पैनल पर मिलने वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप में 200MP प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसके साथ 8MP अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिया जाएगा। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट कैमरा मिलेगा और इसकी 5,000mAh बैटरी को पूरे 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।