अब 10min के अंदर घर पहुंचेगा Xiaomi प्रोडक्ट, कंपनी ने नई सुविधा शुरू
अब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए दुकान तक जाने की भी जरूरत नहीं है। Xiaomi ने Blinkit के साथ साझेदारी की है, जिसका उद्देशय 10 मिनट के अंदर ग्राहकों तक उनका पसंदीदा शाओमी प्रोडक्ट पहुंचना है।
अब इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम खरीदने के लिए दुकान तक जाने की भी जरूरत नहीं है। जिस तरह से आप घर बैठे खाना ऑर्डर करते हैं और कुछ ही मिनटों में पार्सल आप तक पहुंचा दिया जाता है, ठीक वैसे ही अब आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी ऑर्डर कर सकेंगे। Xiaomi अपने ग्राहकों को यह सुविधा दे रहा है। इस काम के लिए Xiaomi ने जोमैटो के स्वामित्व वाले इंस्टैंट ग्रॉसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Blinkit के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देशय, ऑर्डर देने के 10 मिनट के भीतर ग्राहकों तक उनका पसंदीदा शाओमी प्रोडक्ट पहुंचने में मदद करना है।
शाओमी में ब्लिंकिट के साथ मिलाया हाथ
शाओमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twiter) पर एक पोस्ट के जरिए साझेदारी की घोषणा की। इसमें कहा गया कि शाओमी प्रोडक्ट अब "अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी" के लिए ब्लिंकिट पर उपलब्ध हैं। इसमें कहा गया है, "केवल 10 मिनट में अपना पसंदीदा प्रोडक्ट प्राप्त करने के रोमांच का अनुभव करें!"
घर बैठे मंगवाएं ये सारे प्रोडक्ट
ब्लिंकिट वर्तमान में ऑर्डर के लिए उपलब्ध 11 अलग-अलग शाओमी प्रोडक्ट दिखाता है। इनमें 10000mAh और 20000mAh पावर बैंक, डेटा केबल, शाओमी ग्रूमिंग किट, केबल के साथ 33W Soniccharge 2.0 फास्ट चार्जर और शाओमी स्मार्ट एयर फ्रायर शामिल हैं। स्टोर में शाओमी ट्रिमर 2C, ट्रू हैपा फिल्टर के साथ एमआई एयर प्यूरीफायर 3 और शाओमी 4 लाइट एयर प्यूरीफायर भी लिस्ट है लेकि शाओमी 4 लाइट एयर प्यूरीफायर फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक दिखाई दे रहे हैं।
साइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें।
शाओमी ने ट्वीट के जरिए की घोषणा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।