Xiaomi का तोहफा, ये स्मार्टफोन खरीदने वालों को सालभर Free स्क्रीन रिप्लेसमेंट Xiaomi offers one year free screen replacement to Redmi Note 13 Pro series early buyers - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi offers one year free screen replacement to Redmi Note 13 Pro series early buyers - Tech news hindi

Xiaomi का तोहफा, ये स्मार्टफोन खरीदने वालों को सालभर Free स्क्रीन रिप्लेसमेंट

टेक कंपनी Xiaomi अपनी होम कंट्री चीन में नई Redmi Note 13 Series के डिवाइसेज लॉन्च करने जा रही है। नए Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus में 1 साल फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 08:34 PM
share Share
Follow Us on
Xiaomi का तोहफा, ये स्मार्टफोन खरीदने वालों को सालभर Free स्क्रीन रिप्लेसमेंट

चाइनीज टेक ब्रैंड Xiaomi के पास भारत में बेशक बड़ा मार्केट शेयर है लेकिन इसके ज्यादातर नए डिवाइसेज पहले होम-कंट्री चीन में ही लॉन्च होते हैं। एक बार फिर कंपनी 21 सितंबर को अपनी होम-कंट्री में Redmi Note 13 Series के डिवाइसेज लाने जा रही है और नए फोन लगातार टीज किए जा रहे हैं। अब कंपनी ने एक बड़ी घोषणा की है और बताया है कि नए डिवाइसेज को सालभर के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का फायदा मिलेगा। 

Redmi Note 13 Series से जुड़ी जानकारी लगातार सामने आ रही है और कंपनी ने टीजर्स में नए फोन्स के लगभग सभी की-स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। मंगलवार को कंपनी ने नए लाइनअप के अर्ली बायर्स के लिए खास ऑफर्स की घोषणा की है। आम तौर पर यूजर्स अपने नए स्मार्टफोन की स्क्रीन टूटने को लेकर चिंतित रहते हैं और कंपनी नए ऑफर के साथ उनकी यह चिंता दूर करना चाहती है। 

अर्ली बायर्स को मिलेगा ऑफर का फायदा
रेडमी ने बताया है कि इसकी Redmi Note 13 Series के स्मार्टफोन्स- Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus खरीदने वाले अर्ली बायर्स को ही ऑफर का फायदा मिलेगा। इन ग्राहकों को कंपनी 1 साल के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर करेगी। यानी एक साल के अंदर फोन की स्क्रीन पर होने वाले किसी भी फिजिकल डैमेज की स्थिति में स्क्रीन फ्री में रिप्लेस कर दी जाएगी। यह उन यूजर्स के लिए राहत भरी खबर है, जो अक्सर अपना फोन गिराकर डैमेज कर लेते हैं। 

लिमिटेड टाइम के अंदर करना होगा ऑर्डर
कंपनी की ओर से दिए जा रहे ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 6 अक्टूबर को होने वाली शुरुआती सेल में ही Redmi Note 13 Series के स्मार्टफोन ऑर्डर करने होंगे। यह सेल 6 अक्टूबर लगते ही रात 12 बजे शुरू हो जाएगी। कंपनी केवल 1 युआन (करीब 11 रुपये) में फोन प्री-बुक करने का मौका देगी और ऐसा करने वालों को बदले में फोन खरीदने पर 188 युआन (2 हजार रुपये से ज्यादा) के गिफ्ट्स मिलेंगे। 

कंपनी जो गिफ्ट्स देने वाली है, उनकी लिस्ट में शाओमी वायर्ड इयरफोन्स, शाओमी बैकपैक और एक मीडिया इलेक्ट्रिक टूथब्रश शामिल है। बता दें, चीन के बाद कंपनी भारत और अन्य मार्केट्स में भी Redmi Note 13 Series के डिवाइसेज पेश कर सकती है। लाइनअप के सबसे प्रीमियम डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा डिस्प्ले पर मिलेगी और IP68 रेटिंग के साथ ये मजबूत डिजाइन और बिल्ड-क्वॉलिटी ऑफर करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।