₹19,999 में स्मार्टफोन, इयरबड्स, वॉच और पावरबैंक सब; Xiaomi का गजब बंडल ऑफर
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से एक खास बंडल ऑफर की घोषणा की गई है। इसमें 20 हजार रुपये से कम में स्मार्टफोन, इयरबड्स, स्मार्टवॉच और पावरबैंक सब खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है।
चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi की ओर से त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले एक मजेदार बंडल ऑफर पेश किया गया है। कंपनी #TechSeSmartDilSeSmart टैगलाइन के साथ एकसाथ 4 अलग-अलग डिवाइसेज खरीदने का विकल्प ग्राहकों को दे रही है। खास बात यह है कि ग्राहकों को 20 हजार रुपये से कम खर्च करने होंगे और वे स्मार्टफोन से लेकर इयरबड्स और पावरबैंक तक सब एकसाथ खरीद सकते हैं।
शाओमी ने बताया है कि ग्राहकों को बंडल में जो डिवाइसेज खरीदने का विकल्प मिलेगा, उनकी वैल्यू 33,696 रुपये के करीब है। ग्राहकों को केवल 19,999 रुपये का भुगतान करते हुए स्मार्टफोन, वायरलेस इयरबड्स, स्मार्टवॉच और पावरबैंक सभी एकसाथ खरीदे जा सकेंगे। इस बंडल की खास बात यह है कि इसके साथ ग्राहक कंपनी के इकोसिस्टम का हिस्सा बन जाएंगे और सभी डिवाइसेज आपस में कनेक्ट किए जा सकेंगे। इसका ऑफर का फायदा कंपनी वेबसाइट mi.com पर मिलेगा।
बंडल का हिस्सा होंगे ये Xiaomi डिवाइसेज
शाओमी के नए बंडल ऑफर में 19,999 रुपये का भुगतान करते हुए ग्राहक नीचे बताए गए चारों डिवाइसेज खरीद पाएंगे।
Readmi Note 12 5G
शाओमी के इस बजट 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में बैक पैनल पर 48MP+8MP+2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है और इसमें 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की 5000mh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है।
Redmi Buds 4 Active
12mm ड्राइवर साइज वाले इन इयरबड्स में फुल चार्ज होने पर 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है। ये इयरबड्स बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी देते हैं, जो बैकग्राउंड नॉइस कम कर देता है। IPX4 रेटिंग के साथ आने वाले इन इयरबड्स में फास्ट चार्जिंग और Google Fast Pair सपोर्ट भी दिया गया है।
Redmi Watch 3 Active
रेडमी लाइनअप वाली इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और प्रीमियम डिजाइन मिलता है। यह 450nits ब्राइटनेस वाले IPS LCD डिस्प्ले के अलावा 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करती है। इसमें ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है और SpO2 सेंसर भी मिलता है। वॉच दो दिनों तक की दमदार बैटरी लाइफ ऑफर करती है और ब्लैक, ग्रे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Mi Pocket Power Bank Pro
कॉम्पैक्ट साइज वाले Mi पॉकेट पावरबैंक में 10000mAh चार्जिंग क्षमता मिलती है और डुअल इनपुट पोर्ट्स (माइक्रो-USB और USB टाइप-C) दिए गए हैं। इस पावरबैंक में ट्रिपल आउटपुट पोर्ट्स दिए गए हैं और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सपोर्ट भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।