ग्राहकों की मौज: ₹15000 से कम के फोन पर Loan दे रहा ये पॉपुलर ब्रांड, ऐसे उठाएं फायदा
Smartphone खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। Xiaomi, 15 हजार रुपये से कम कीमत का फोन खरीदने वाले ग्राहकों को लोन दे रहा है। इसकी शुरुआत Redmi 12 से हुई है।

Smartphone खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए शाओमी एक नई स्कीम लेकर आया है, जिससे ग्राहकों के लिए नया फोन खरीदना और आसान हो जाएगा। Xiaomi, 15 हजार रुपये से कम कीमत का फोन खरीदने वाले ग्राहकों को लोन दे रहा है। इसके लिए शाओमी ने डिजिटल कंजूमर फाइनेंशियल सर्विस Axio और डिजिटल सिक्योरिटी और सर्विस कंपनी Trustonic के साथ साझेदारी की है। दरअसल, डिजिटल लोन की पेशकश करके, कंपनी ने अपने ग्राहकों की स्मार्टफोन खरीद को और अधिक किफायती बनाना चाहती है।
Redmi 12 से हुई शुरुआत
Xiaomi वर्तमान में भारत में तीसरे सबसे बड़ा स्मार्टफोन विक्रेता है कंपनी ने Xiaomi Easy Finance प्रोग्राम (XEF) पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह ग्राहकों के लिए एक डिजिटल लोन डिसबर्सल प्रोग्राम है और इसकी शुरुआत Redmi 12 से हुई है, जो 15,000 रुपये से कम कीमत वाला स्मार्टफोन है।
ग्राहकों को मिलेगा इंस्टैंट अप्रूवल
शाओमी इंडिया ने कहा कि यह प्रोग्राम ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीदने के लिए फ्लेक्सिबल और किफायती ऑप्शन प्रदान करने के लिए एक फाइनेंशियल सॉल्यूशन प्रदान करता है। एक्सईएफ प्रोग्राम के तहत, ग्राहक इंस्टैंट अप्रूवल और सुविधाजनक डिजिटल प्रोसेस का लाभ उठाकर रेडमी स्मार्टफोन खरीद सकेंगे। यह उपभोक्ताओं को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ रेडमी स्मार्टफोन खरीदने का अवसर प्रदान करता है।
ग्राहक यहां से उठा सकते हैं फायदा
ग्राहक एमआई होम्स, एमआई स्टूडियो, एमआई स्टोर्स, एमआई प्रेफर्ड पार्टनर्स, रीजनल रिटेल चेन और देशभर के सभी ऑथराइज्ड आउटलेट्स के माध्यम से XEF प्रोग्राम का लाभ उठा सकते हैं।
बता दें कि Flipkart's Big Billion Days 2023 8 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए शुरू होने वाली है और सेल में रेडमी स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिलेंगे। सेल में Redmi 11 Prime मात्र 9249 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, Redmi Note 12 5G को 13,999 रुपये में, Redmi Note 12 को 10,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।