आज से गदर काटेंगे Xiaomi-Redmi के ये पुराने फोन, नया अपडेट कर देगा सबके दांत खट्टे
Xiaomi Phone Get Update: शाओमी ने पिछले महीने MIUI सिस्टम की जगह अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरओएस को लॉन्च किया था। नया ओएस ऐप्स, एआई फीचर्स और मामूली यूआई बदलावों के लिए कई सुधारों के साथ आता है।
Xiaomi ने पिछले महीने MIUI सिस्टम की जगह अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम हाइपरओएस को लॉन्च किया था। नया ओएस ऐप्स, एआई फीचर्स और मामूली यूआई बदलावों के लिए कई सुधारों के साथ आता है। यह MIUI का स्थान लेता है जो Xiaomi, Redmi और POCO डिवाइस पर लंबे समय से चल रहा है। कंपनी ने अब आठ Xiaomi और Redmi डिवाइसों के चुनिंदा बैच के लिए हाइपरओएस के रोलआउट की घोषणा की है। Xiaomi न केवल नवीनतम फोन बल्कि थोड़े पुराने मॉडलों को भी अपडेट कर रहा है।
Xiaomi हाइपरओएस रोलआउट आज से शुरू
Xiaomi ने X (ट्विटर) पर घोषणा की है हाइपरओएस आज से शुरू हो जाएगा। यह एक ओवर-द-एयर अपडेट है इसलिए यह धीरे-धीरे सभी योग्य यूजर्स तक पहुंच जाएगा। हाइपरओएस रोलआउट अभी कंपनी के 8 स्मार्टफोन में दिखाई देगा।
शाओमी के जिन फोन को हाइपरओएस अपडेट मिल गया है उस लिस्ट में ये स्मार्टफोन शामिल हैं:
1. Xiaomi 13 Ultra
2. Xiaomi 13 Pro
3. Xiaomi 13
4. Xiaomi 13T Pro
5. Xiaomi 13T
6. Redmi Note 12
7. Redmi Note 12S
8 .Xiaomi Pad 6
इनके अलावा POCO F5 को हाइपरओएस अपडेट प्राप्त होने की भी पुष्टि की गई है। जल्द ही रोडमैप में और डिवाइस जोड़े जाएंगे।
HyperOS अपडेट के बाद ऐसे दिखेगा फोन नया
हाइपरओएस स्मूथ एनिमेशन, ऐप्स के लिए तेज़ बूट समय और बैकग्राउंड मेमोरी में ऐप्स को लंबे समय तक बनाए रखता है। इपरओएस भी एआई सुविधाओं के साथ आता है जिसमें जिओआई इनपुट असिस्टेंट के माध्यम से एआई-जनरेटेड टेक्स्ट शामिल है।
यह आपके मोबाइल डेटा को अन्य डिवाइस के साथ शेयर करने और बड़े स्क्रीन वाले डिवाइस पर नोटिफिकेशन प्राप्त करने की क्षमता के साथ स्मार्टफोन पर बेहतर कनेक्टिविटी भी प्रदान करता है। हाइपरओएस आपको अपने फ़ोन के रियर कैमरे को वेबकैम के रूप में उपयोग करने की सुविधा भी देता है।
फोन के परफोर्मेंस में सुधार दिखेगा। साथ ही यूजर्स को फास्टर बूट टाइम्स, स्मूदर एनिमेशन, बेहतर बैकग्राउंड की सुविधा मिलेगी। इस अपडेट के बाद यूजर को शाओमी और रेडमी डिवाइस के साथ पहले से बेहतर कनेक्टिविटी मिलती है। यूजर को प्राइवेसी के लिए एडवांस एनक्रिप्शन, ग्रांड परमिशन मैनेजमेंट की बेहतर पेश की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।