आ रहा 50MP के तीन कैमरे वाला Xiaomi का नया फोन, धांसू लुक के साथ मिलेगी 120W की चार्जिंग xiaomi 14 ultra expected to launch soon may come with three 50mp camera - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 14 ultra expected to launch soon may come with three 50mp camera - Tech news hindi

आ रहा 50MP के तीन कैमरे वाला Xiaomi का नया फोन, धांसू लुक के साथ मिलेगी 120W की चार्जिंग

शाओमी 14 अल्ट्रा अगले महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दे सकती है, जो DSLR जैसा फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देंगे। फोन 16जीबी तक की रैम के साथ आएगा।

Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 Jan 2024 02:36 PM
share Share
Follow Us on
आ रहा 50MP के तीन कैमरे वाला Xiaomi का नया फोन, धांसू लुक के साथ मिलेगी 120W की चार्जिंग

काफी टाइम बाद शाओमी (Xiaomi) का नया फ्लैगशिप फोन आने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Xiaomi 14 Ultra है। यह फोन चीन के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी एंट्री करेगा। इस फोन को BIS पर भी देखा गया है। इससे यह कन्फर्म है कि फोन भारत में भी लॉन्च होगा। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। इसी बीच एक टिपस्टर ने वीबो पर इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन को शेयर कर दिया है। लीक में टिपस्टर ने फोन के कैमरा लेंस के बारे में भी अहम जानकारी दी है। 

अगले महीने हो सकता है लॉन्च
टिपस्टर ने कन्फर्म किया है कि यह फोन फरवरी के आखिरी हफ्ते में लॉन्च होगा। इसमें शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के लिए कंपनी Leica Summilux लेंस ऑफर करने वाली है। इसमें f/1.62 और f/4.0 के बीच का वेरिएबल अपर्चर देखने को मिलेगा। माई स्मार्ट प्राइस ने उस फोन के फोटोग्राफी किट को 3C सर्टिफिकेशन पर देखा था। इसके अनुसार फोन पावरबैंक की तरह भी काम करेगा। शाओमी इस फोन के साथ यूजर्स के फोटोग्राफी के शौक को नेक्स्ट लेवल तक ले जाना चाहती है। 

वायरलेस कैमरा हैंडल और DSLR का मजा
फोटोग्राफी किट के अनुसार यह फोन वायरलेस कैमरा हैंडल के साथ आएगा, जो DSLR जैसा एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। कंपनी इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। हाइपर ओएस के इंटरनल कोड के अनुसार फोन का सेकंड वेरिएंट अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। अंडर डिस्प्ले कैमरे वाला यह वेरिएंट केवल चाइनीज मार्केट में ही उपलब्ध होगा। लीक हुए हैंड्स ऑन इमेज को देख कर कहा जा सकता है कि फोन का डिजाइन जबर्दस्त है। 

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें अड्रीनो 750 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 दे सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दे सकती हैं। 

इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक Sony LYT900 सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। यह फोन 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।