आ गए शाओमी के दो सबसे शक्तिशाली फोन, 16GB तक रैम और कैमरा भी दमदार; इतनी है कीमत
Xiaomi ने अपने दो सबसे पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। चीन में हुए इवेंट में शाओमी ने आज अपनी Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में दो मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल हैं। कीमत
पावरफुल स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है तो आपके लिए खुशखबरी है। Xiaomi ने अपने दो सबसे पावरफुल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दरअसल, चीन में हुए इवेंट में शाओमी ने आज अपनी Xiaomi 14 सीरीज को लॉन्च किया है। सीरीज में दो मॉडल Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro शामिल हैं। दोनों ही फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस हैं, जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन भी बन गए हैं। दोनों मॉडल Xiaomi के नए हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...
Xiaomi 14 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.36-इंच 1.5K OLED 12-बिट 120 हर्ट्ज डिस्प्ले है, जिसमें 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन 4nm स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है और यह शाओमी के नए हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है।
फोन में 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4610mAh की बैटरी मिलती है। इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड लेंस + 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एक यूएसबी-सी 3.2 जेन 1 पोर्ट मिलता है।
ये भी पढ़ें- सेल खत्म होने से पहले लूट लो ऑफर, 80% तक सस्ते मिल रहे ये 12 Smart TV; सबसे सस्ता ₹7499 का
Xiaomi 14 Pro के बेसिक स्पेसिफिकेशन
जबकि इसके बड़े भाई यानी शाओमी 14 प्रो में 6.73-इंच 2K AMOLED 120 हर्ट्ज 12-बिट डिस्प्ले है। इसमें भी 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इसमें भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। फोन शाओमी हाइपर ओएस पर चलता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज मिलता है।
फोन में 120W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4880mAh की बैटरी मिलती है। इसमें भी 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन + 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड + 50 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें भी 32 मेगापिक्सेल कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और एक यूएसबी-सी 3.2 जेन2 पोर्ट है। यह भी IP68 रेटिंग के साथ आता है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
Xiaomi 14 के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 45,000 रुपये), 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,000 रुपये), 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,599 (लगभग 52,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,000 रुपये) है।
दूसरी ओर, Xiaomi 14 Pro के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 4,999 (लगभग 56,500 रुपये) है, जबकि इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 (लगभग 62,000 रुपये), 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,000 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 (लगभग 74,000 रुपये) है।
दोनों स्मार्टफोन क्लासिक ब्लैक, रॉक ब्लू, स्नो माउंटेन पिंक और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं और वर्तमान में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। भारत में Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।