धूम मचाने आ रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला शाओमी फोन, कैमरा भी दमदार; देखें लॉन्च डेट xiaomi 14 and xiaomi 14 pro could launch on 27 october offer 120W fast charging and powerful camera - Tech news hindi, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 14 and xiaomi 14 pro could launch on 27 october offer 120W fast charging and powerful camera - Tech news hindi

धूम मचाने आ रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला शाओमी फोन, कैमरा भी दमदार; देखें लॉन्च डेट

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन, एक नई रिपोर्ट के अनुसार 27 अक्टूबर को लॉन्च हो सकते हैं। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सेल का दमदार कैमरा मिलेगा। डिटेल

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Oct 2023 03:30 PM
share Share
Follow Us on
धूम मचाने आ रहा 120W फास्ट चार्जिंग वाला शाओमी फोन, कैमरा भी दमदार; देखें लॉन्च डेट

Xiaomi के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन लंबे समय से सुर्खियों में हैं। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro की, जिसे पिछले साल आए Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाना है। शुरुआत में इनके नवंबर में लॉन्च होने की अफवाह थी, लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार, इनका लॉन्च नवंबर से बहुत पहले हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

शाओमी 14 सीरीज की लॉन्च डेट लीक
ITHome की एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन 27 अक्टूबर को चीन में लॉन्च हो सकते हैं। नई लॉन्च डेट शाओमी के ऑफलाइन स्टोर कर्मचारियो और देश में कई ब्लॉगर्स से मिली जानकारी पर आधारित है।

ऐसा माना जा रहा है कि शाओमी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन की घोषणा करने वाला पहला ओईएम बनना चाहता है। लॉन्च होने के बाद यह क्वालकॉम का सबसे अच्छा और बेहतरीन स्मार्टफोन चिपसेट होगा। एनुअल स्नैपड्रैगन समिट 24 से 26 अक्टूबर के लिए हैवाई में निर्धारित किया गया है। उम्मीद है कि इसी इवेंट में नए एंड्रॉयड फ्लैगशिप प्रोसेसर से पर्दा उठाया जाएगा।

प्रोसेसर ने AnTuTu स्कोर में गाड़े झंडे
शाओमी 14 सीरीज के लिए 27 अक्टूबर की लॉन्च डेट का मतलब है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स की घोषणा जितनी जल्दी हो सके करना चाहती है। स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के बारे में हाल ही में AnTuTu पर 2 मिलियन का आंकड़ा पार करने की अफवाह थी। ऐसा कहा गया था कि उसने सीपीयू टेस्ट में 4,40,000 से अधिक और जीपीयू टेस्ट में 840,000 से अधिक स्कोर हासिल किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शाओमी को पहले ही उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से अनिवार्य नेटवर्क एक्सेस सर्टिफिकेशन, 3C सर्टिफिकेशन और रेडियो अप्रूवल प्राप्त हो चुका है। कहा जा रहा है कि Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro का मॉडल नंबर क्रमशः 23127PN0CC और 23116PN5BC है।

फोन में दमदार कैमरा और बैटरी मिलेगी
अफवाह है कि शाओमी अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के साथ महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करेगा। कहा जा रहा है कि प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा सेंसर है जिसका सेंसर साइज 1/1.28-इंच है। इसमें वेरिएबल अपर्चर सपोर्ट होगा जो f/1.4 से f/4.0 तक होगा। यह वैसा ही है जैसा हमने Xiaomi 13 Ultra पर भी देखा था। इसमें 5x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो सेंसर होने की भी उम्मीद है।

कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला AMOLED डिस्प्ले होगा। आगे कहा गया है कि यह 144Hz रिफ्रेश रेट तक ऑफर करेगा। इसमें टाइटेनियम फ्रेम और सैटेलाइट कनेक्टिविटी होने की भी उम्मीद है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

शाओमी 14 की बैटरी कैपेसिटी 4800mAh होने की उम्मीद है। इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग होगी। कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI 15 को बूट करते हैं। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या दोनों फ्लैगशिप फोन लॉन्च होने के तुरंत बाद खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे या फैन्स को कुछ समय तक इंतजार करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।