धूम मचाने आ रहे Xiaomi के दो शक्तिशाली फोन, लॉन्च से पहले देखें कीमत
Xiaomi अपने दो तगड़े फोन लॉन्च करने वाला है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro की, जो जल्द ही बाजार में एंट्री कर सकते हैं। दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ गई हैं।
Xiaomi अपने दो तगड़े फोन लॉन्च करने वाला है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro की, जो जल्द ही बाजार में एंट्री कर सकते हैं। हालांकि, ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले, दोनों की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल ऑनलाइन सामने आ गई हैं। लीक के अनुसार, Xiaomi 13T सीरीज के सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ MIUI 14 पर काम करेंगे। Xiaomi 13T 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, तो Xiaomi 13T Pro में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की बात कही गई है। उम्मीद है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में लाइका-ट्यून रियर कैमरा सेटअप होगा और इसमें 5000mAh की बैटरी भी हो सकती है।
इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत
टिप्स्टर SnoopyTech ने ट्विटर पर Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। टिप्स्टर ने बताया कि दोनों फोन 1 सितंबर को लॉन्च किए जाएंगे। Xiaomi 13T Pro की कीमत EUR 799 (लगभग 71,000 रुपये) होगी जबकि Xiaomi 13T की कीमत EUR 599 (लगभग 53,000 रुपये) हो सकती है।
Xiaomi 13T और 13T Pro की खासियत
कहा जा रहा है कि Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro दोनों आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 14 पर चलेंगे। पहले वाले को ब्लैक शेड में पेश किया जा सकता है, जबकि बाद वाले में ग्रीन फिनिश देखने को मिल सकती है। इनमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि Xiaomi 13T "फ्लैगशिप 4nm प्रोसेसर" पर चलेगा, जो कि स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर हो सकता है। Xiaomi 13T Pro के "4nm प्रोसेसर" के साथ आने की उम्मीद है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 चिपसेट हो सकता है।
ये भी पढ़ें- लूट लो मौका: सस्ते मिल रहे ये 10 5G फोन, कीमत ₹15000 से कम, लिस्ट में सैमसंग और वीवो भी
कहा जा रहा है कि वे लेईका-ब्रांडेड कैमरों के साथ आएंगे, लेकिन सेंसर की स्पेसिफिकेशन उपलब्ध नहीं हैं। Xiaomi 13T 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है, जबकि Xiaomi 13T Pro के 12GB+256GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है। उम्मीद है कि शाओमी, Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro दोनों में 5000mAh की बैटरी देगी। पहला 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है, जबकि प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है। कहा जा रहा है कि वे बॉक्स में सपोर्टेड चार्जर के साथ आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।