Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Xiaomi 13T and Xiaomi 13T Pro launched with 50mp triple camera and premium design - Tech news hindi

Xiaomi एकसाथ लाया दो धांसू फोन, 144Hz डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

टेक कंपनी Xiaomi ने अपने बर्लिन इवेंट में एकसाथ दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro से एकसाथ पर्दा उठा है। इन डिवाइसेज में प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार कैमरा मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 07:54 AM
share Share

चाइनीज टेक कंपनी Xioami की ओर से एकसाथ दो दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए गए हैं। बर्लिन में हुए लॉन्च इवेंट में कंपनी ने Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro से एकसाथ पर्दा उठाया है। इन डिवाइसेज में 144Hz रिफ्रेश रेट वाले बड़े डिस्प्ले के अलावा Leica की ओर से ट्यून किया गया 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है और ये IP68 रेटिंग के साथ आते हैं। 

नए स्मार्टफोन्स को शाओमी ने मिड-प्रीमियम सेगमेंट का हिस्सा बनाया है और ये UK में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। Xiaomi 13T और Xiaomi 13T Pro दोनों को कंपनी चार बड़े एंड्रॉयडOS अपडेट्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है। यह कंपनी के मौजूदा अपडेट साइकल में बड़े बदलाव का संकेत है। इससे पहले तक कंपनी अधिकतम तीन बड़े एंड्रॉयडOS अपग्रेड्स ही दे रही थी। देखना होगा कि इस तरह का बदलाव भारतीय मार्केट में होता है या नहीं। 

Xiaomi 13T Pro के स्पेसिफिकेशंस
पावरफुल Xiaomi 13T Pro में Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 दिया गया है और 6.67 इंच का 1.5K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। इसपर गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है और फोन में MediaTek Dimensity 9200+ प्रोसेसर मिलता है। फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। लिक्विड कूलिंग टेक के साथ आने वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 120W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP+50MP+12MP ट्रिपल कैमरा और 20MP सेल्फी कैमरा इस फोन में मिलता है। 

Xiaomi 13T के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में पिछले डिवाइस जैसा ही डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस यूजर्स को दिया गया है। बदलाव की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 8200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है, जिसके साथ 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज इस फोन में मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर भी 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और सामने 20MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस डिवाइस की 5000mAh बैटरी को कंपनी ने 67W फास्ट चार्जिंग टेक का सपोर्ट दिया है। 

Xiaomi 13T और 13T Pro की कीमत
नए डिवाइसेज भारतीय मार्केट में अभी नहीं लॉन्च किए गए हैं। UK में Xiaomi 13T की शुरुआती कीमत 549 यूरो (करीब 22,000 रुपये) और Xiaomi 13T Pro की शुरुआती कीमत 649 यूरो (करीब 28,500 रुपये) रखी गई है। ग्राहक इन्हें अल्पाइन ब्लू, ब्लैक और मीडो ग्रीन कलर ऑप्शंस में खरीद सकते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख