WhatsApp बदल रहा अपना लुक, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आ रहा यह नया अपडेट
WhatsApp नए अपडेट के साथ ऐप का लुक बदल जाएगा। वॉट्सऐप खासतौर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक डार्कर टॉप ऐप बार पर काम कर रहा है। जानिए नए अपडेट की खासियत
WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर रोजाना नए-नए फीचर्स को जोड़ रहा है। वॉट्सऐप के नए अपडेट के साथ ऐप का लुक बदल जाएगा। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, वॉट्सऐप खासतौर से एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक डार्कर टॉप ऐप बार पर काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि इससे यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने और ऐप की उपयोगिता में सुधार करने में मदद मिलेगी। डार्कर टॉप ऐप बार मौजूदा डार्क मोड का अपग्रेड होगा, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नेविगेट करते समय यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। कंपनी फिलहाल इस फीचर पर काम कर रही है। उम्मीद है कि फ्यूचर अपडेट में इसे बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप का डार्कर टॉप ऐप बार फीचर
ग्रेस्केल और ब्लैक टोन पर बेस्ड डार्क थीम पेश करके, वॉट्सऐप का लक्ष्य न केवल एक सुंदर युजर इंटरफेस प्रदान करना है, बल्कि इससे बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अपने एडवांस्ड मोबाइल डिवाइसेस पर AMOLED स्क्रीन वाले यूजर्स को इस अपडेट से खासतौर से ज्यादा बेनिफिट मिलेगा।
तस्वीर में देखें नए फीचर में क्या खास
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्रॉयड 2.23.13.17 अपडेट में इस नए फीचर का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें प्रमुख अंतर दिखाया गया है, जिसमें यूजर नए और पुराने वर्जन के बीच अंतर देख सकते हैं। हालांकि यह अपडेट सबसे पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किए जाने की उम्मीद है। iOS यूजर्स के लिए इसे कब रोलआउट किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स
यह एकमात्र फीचर नहीं है, जिस पर वॉट्सऐप वर्तमान में काम कर रहा है। हाल ही में 'साइलेंस अननोन कॉलर्स' और 'एडिट' मैसेज फीचर पेश करने के बाद, वॉट्सऐप अब कथित तौर पर एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो यूजर्स को पिन किए गए मैसेज का ड्यूरेशन सेट करने की सुविधा देगा। इस फीचर के साथ, यूजर उस टाइम ड्यूरेशन को सिलेक्ट कर सकेंगे, जब तक के लिए वे चैट या ग्रुप में मैसेज पिन रखना चाहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।