Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp schedule group calls feature rolling out to beta testers check how its work - Tech news hindi

WhatsApp ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकेंगे यूजर, जॉइन करने के लिए खुद याद दिलाएगा ऐप

WhatsApp अब ग्रुप कॉल के लिए एक और इंटरेस्टिंग फीचर लेकर आई है। जल्द ही आप ग्रुप कॉल (ऑडियो/ वीडियो) को शेड्यूल कर सकेंगे। कैसे काम करेगा नया Group Call Scheduling फीचर, जानिए सबकुछ

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Aug 2023 12:39 PM
share Share

हाल ही में WhatsApp ने ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने वाला फीचर जारी किया है और अब कंपनी ग्रुप कॉल के लिए एक और इंटरेस्टिंग फीचर लेकर आई है। जल्द ही आप ग्रुप कॉल (ऑडियो/ वीडियो) को शेड्यूल कर सकेंगे, जिससे तय समय पर खुद-ब-खुद कॉल की लिंक मेंबर्स तक पहुंच जाएगी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ग्रुप कॉल शेड्यूलिंग (Group Call Scheduling) फीचर रोल आउट कर रहा है। इस नए फीचर के साथ, वॉट्सऐप ने जूम और गूगल मीट को टक्कर देने के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर एक और फीचर जोड़ा है। दरअसल ज़ूम और मीट यूजर्स को कॉल शेड्यूल करने और कॉल लिंक भेजने की सुविधा देते हैं। वॉट्सऐप ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर कॉल लिंक जोड़ दिया है और अब यूजर्स को कॉल शेड्यूल करने की सुविधा भी मिलेगी। आइए वॉट्सऐप के इस नए फीचर के बारे में डिटेल में जानते हैं....

ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकेंगे एंड्रॉयड यूजर्स

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह फीचर अब वैश्विक स्तर पर चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। वेबसाइट के अनुसार, ग्रुप कॉल शेड्यूलिंग फीचर एंड्रॉयड 2.23.17.7 के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा में उपलब्ध है, लेकिन यह 2.23.17.5 और 2.23.17.6 अपडेट में भी उपलब्ध हो सकता है।

ऐसे काम करेगा नया ग्रुप कॉल शेड्यूलिंग फीचर

जैसा कि आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं, ग्रुप के मेंबर्स केवल कॉल बटन पर टैप करके ग्रुप कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। पॉप अप होने वाले कॉन्टैक्स्ट मेनू में, यूजर्स को सामान्य कॉल ग्रुप ऑप्शन के अलावा एक एडिशनल शेड्यूल कॉल ऑप्शन दिखाई देगा। एक बार जब यूजर शेड्यूल कॉल ऑप्शन पर टैप करता है, तो वे कॉल का सबजेक्ट, टाइम और डेट सेट कर सकते हैं। यूजर यह भी चुन सकते हैं कि वे ग्रुप के मेंबर्स के साथ वीडियो या वॉयस कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं या नहीं।

एक बार कॉल शेड्यूल हो जाने पर, ग्रुप को एक प्राम्प्ट भेजा जाएगा, और केवल ग्रुप मेंबर्स ही कॉल में शामिल हो सकते हैं। एक बार जब ग्रुप मेंबर्स जॉइन कॉल बटन पर क्लिक करके अपनी कॉल पार्टिसिपेशन कंफर्म करते हैं, तो उन्हें कॉल शुरू होने से 15 मिनट पहले याद दिलाया जाएगा। यह फीचर भी जल्द हीसभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।

वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे

वॉट्सऐप अब एक तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए यूजर वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे। मार्क ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हम वीडियो कॉल के दौरान वॉट्सऐप में स्क्रीन शेयर करने का फीचर जोड़ रहे हैं।' खास बात है कि यूजर अब बेहतर स्क्रीन व्यू के लिए लैंडस्केप मोड में भी वीडियो कॉलिंग कर सकेंगे। 

ऐसे काम करेगा नया स्क्रीन शेयर फीचर

स्क्रीन शेयर करने के लिए यूजर्स को शेयर आइकन पर टैप करना होगा। यहां यूजर को किसी खास ऐप्लिकेशन या पूरे सेशन की स्क्रीन को शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इस फीचर के बारे में कहा, 'चाहे काम के लिए डॉक्यूमेंट शेयर करना हो, परिवार के साथ फोटो ब्राउज करना हो, छुट्टियों की प्लानिंग या दोस्तों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या टेक्नोलॉजी के जरिए माता-पिता की मदद करनी हो, यह नया फीचर कॉल के दौरान स्क्रीन की लाइव शेयरिंग से इन कामों को आसान बनाता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें