Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp now roll out text detection feature let users to extract text from images - Tech news hindi

WhatsApp पर आ रहा कमाल का फीचर, अब फोटो में कर पाएंगे ये कलाकारी

WhatsApp पर एक और काम का फीचर जुड़ने वाला है, जो सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। नए फीचर से यूजर्स तस्वीरों से टेक्स्ट निकालने सकेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 March 2023 01:02 PM
share Share

WhatsApp अपने यूजर्स की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म को रोजाना नए-नए फीचर्स से अपडेट करता रहता है। अब वॉट्सऐप पर एक  नया 'टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर' फीचर जुड़ने वाला है, जो सबसे पहले आईओएस यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। दरअसल, मेटा-स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप व्यापक रूप से आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट कर रहा है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 23.5.77 के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट यूजर को इमेज से टेक्स्ट निकालने की सुविधा देगा।

हालांकि, ऐप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध, अपडेट का चेंजलॉग, टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर का उल्लेख नहीं करता है। यह केवल वॉयस नोट रिकॉर्ड करने और उसे स्टेटस के माध्यम से शेयर करने की क्षमता समेत अन्य फीचर्स के बारे में बताता है। लेकिन WaBetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि अपडेट इंस्टॉल करने वाले और लोग टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।

वॉट्सऐप टेक्स्ट डिटेक्शन फीचर क्या है?
यह फीचर यूजर्स को वॉट्सऐप पर शेयर की कई तस्वीरों से टेक्स्ट निकालने में सक्षम बनाता है। फीचर उपलब्ध होने के बाद, यूजर्स को एक ऐसी इमेज खोलने की आवश्यकता होगी जिसमें टेक्स्ट हो और उन्हें एक नया बटन दिखाई देगा जो उन्हें इमेज से टेक्स्ट कॉपी करने देता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर केवल आईओएस 16 पर उपलब्ध है क्योंकि वॉट्सऐप तस्वीरों के भीतर टेक्स्ट का पता लगाने के लिए आईओएस 16 एपीआई का उपयोग करता है। इसके अलावा, यह फीचर अतिरिक्त प्राइवेसी के लिए व्यू वन्स इमेज के साथ कम्पैटिबल नहीं है।

अनजान नंबर से मिले मैसेज को पहचानना आसान
वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है जो वॉट्सऐप ग्रुप चैट में अनजान कॉन्टैक्ट से मिले मैसेजों को पहचानना आसान बना देगा। WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने प्ले स्टोर से Android 2.23.5.12 के लिए लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा अपडेट जारी किया है। अपडेट उस फीचर में सुधार लाता है जिसे वॉट्सऐप ने दिसंबर 2022 में पेश किया था, जो ग्रुप चैट के मैसेज बबल में पुश नेम्स के साथ नंबर्स की अदला-बदली करता था।

रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब भी किसी यूजर को ग्रुप चैट में किसी अनजान कॉन्टैक्ट का मैसेज मिलेगा, तो उसे चैट लिस्ट में मोबाइल नंबर की जगह पुश नेम दिखाई देगा। आईओएस 23.5.0.73 अपडेट के लिए वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करने के बाद कुछ आईओएस बीटा टेस्टर्स के लिए भी यही फीचर जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें