WhatsApp पर अब ओरिजनल क्वालिटी में भेजें फोटो-वाीडियो, आ रहा नया फीचर
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब फोटो-वीडियो शेयर करते समय आपको उसका क्वालिटी खराब होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। वॉट्सऐप अपने यूजर्स का यह टेंशन भी खत्म करने जा रहा है।
WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब फोटो-वीडियो शेयर करते समय आपको उसका क्वालिटी खराब होने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। वॉट्सऐप अपने यूजर्स का यह टेंशन भी खत्म करने जा रहा है। अब यूजर्स ओरिजनल क्वालिटी में फोटो-वीडियो भेज सकेंगे। दरअसल, कई वॉट्सऐप यूजर्स को शिकायत थी कि ऐप शेयर किए गए फोटो और वीडियो की क्वालिटी को कम कर देता है। जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स के लिए एचडी क्वालिटी में मीडिया फाइल्स को शेयर करने वाला फीचर जारी किया लेकिन हाई-रिजॉल्यूशन फाइल्स के लिए यह अभी भी लिमिटेशन है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी का अगला टारगेट यूजर्स को बिना किसी कम्प्रेशन के मीडिया फाइल्स को शेयर करने की अनुमति देना है। वॉट्सऐप एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो ओरिजनल क्वालिटी में फोटो और वीडियो शेयर कर सकता है।
वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने सबसे पहले इस फीचर को देखा। साइट ने बताया कि एंड्रॉयड 2.23.19.3 के लिए वॉट्सऐप बीटा वह वर्जन है जिस पर अनकंप्रेस्ड मीडिया फाइल-शेयरिंग ऑप्शन देखा गया था। नया फीचर अभी भी हाई-रिजॉल्यूशन मीडिया फाइल्स को डॉक्यूमेंट्स के रूप में शेयर करता है लेकिन प्रोसेर को बहुत तेज और अधिक सुविधाजनक बनाता है।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
फीचर के स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि वॉट्सऐप ने डॉक्यूमेंट्स पिकर इंटरफेस में एक नया ऑप्शन जोड़ा है। जब कोई यूजर फाइल-शेयरिंग का ऑप्शन ऑप्शन्स की लिस्ट से डॉक्यूमेंट्स चुनता है, तो यह "गैलरी से चुनें" नाम का एक नया ऑप्शन दिखाता है। इसे ओरिजनल क्वालिटी वाले फोटो और वीडियो शेयर करने के ऑप्शन के रूप में बताया गया है।
वॉट्सऐप यूजर लंबे समय से फाइल कम्प्रेशन से बचने के लिए मीडिया फाइल्स को डॉक्यूमेंट्स के रूप में शेयर कर रहे हैं। यहां खास अंतर यह है कि ऐप अब मूल रूप से ऑप्शन पेश कर रहा है। यह मीडिया फाइल्स को ब्राउज़ करना भी तेज बना रहा है जिसके लिए पहले विभिन्न फाइल्स और फ़ोल्डर्स से गुजरना पड़ता था।
हालांकि यह बेहतर होता यदि वॉट्सऐप ओरिजनल क्वालिटी वाले वीडियो और फोटो को डॉक्यूमेंट्स के रूप में शेयर किए बिना शेयर करने की अनुमति देता, फिर भी कंपनी को वर्कअराउंड के लिए ओरिजनल सपोर्ट जोड़ते हुए देखना अच्छा है। मीडिया फाइल्स को डॉक्यूमेंट्स के रूप में शेयर करने में एकमात्र समस्या यह है कि इसमें कोई प्रिव्यू नहीं है। इसका मतलब है कि जब तक आप फाइल को डाउनलोड करके नहीं खोलेंगे, आपको पता नहीं चलेगा कि फोटो या वीडियो किस बारे में है। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि फीचर सभी के लिए कब से उपलब्ध होगा लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसे जल्द से जल्द सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।