Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp latest features to make your chatting experience better here is the top list - Tech news hindi

इंतजार खत्म! WhatsApp में आए ये टॉप-5 फीचर्स, क्या आपने शुरू किया इस्तेमाल?

मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप Whatsapp में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। हम टॉप-5 लेटेस्ट फीचर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनके साथ यूजर्स का चैटिंग अनुभव पहले के मुकाबले बेहतर हो गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 June 2023 06:55 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का इस्तेमाल भारत में करोड़ों यूजर्स करते हैं और यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैटिंग ऐप्स में शामिल है। इस प्लेटफॉर्म में ढेरों नए फीचर्स लगातार शामिल किए जाते हैं, जिनके साथ यूजर्स को बेहतर चैटिंग अनुभव मिलता है। पिछले कुछ सप्ताह में नए ले-आउट से लेकर प्राइवेसी फीचर्स तक को ऐप का हिस्सा बनाया गया है। हम टॉप-5 लेटेस्ट फीचर्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं। लिस्ट देखकर तय करें कि आपने इन नए फीचर्स का इस्तेमाल शुरू किया या नहीं।

नया वॉट्सऐप लेआउट
मेटा ने बीते दिनों बड़ा बदलाव ऐप के इंटरफेस और डिजाइन में किया है। एंड्रॉयड यूजर्स को भी अब आईफोन की तरह ही चैट्स, कॉल्स, कम्युनिटी और स्टेटस टैब्स अब सबसे नीचे दिखाए जा रहे हैं। इस तरह एक टैब से दूसरे में स्विच करना आसान हो गया है। साथ ही इस बदलाव के चलते अलग-अलग मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर अलग डिजाइन देखने को नहीं मिलता। इसके अलावा इन टैब्स के ऑर्डर में भी बदलाव किया गया है और अब क्रम से चैट्स, कॉल्स, कम्युनिटीज और स्टेटस टैब्स दिखते हैं। 

चैट लॉक 
यूजर्स किसी प्राइवेट या पर्सनल चैट को अब आसानी से लॉक कर सकते हैं और किसी को ऐप ओपेन मिल जाने पर भी वह इस चैट को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा। ऐप लॉक करने का विकल्प तो पहले ही मिल रहा था लेकिन अब वे एक या एक से ज्यादा इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स पर ताला लगा सकते हैं। इस फीचर के साथ यह डर नहीं रहेगा कि वॉट्सऐप ओपेन होन पर कोई पर्सनल चैट ओपेन कर ले। लॉक किए गए सभी चैट्स अलग लॉक्ड-चैट्स सेक्शन में एकसाथ दिखेंगे। 

WearOS का सपोर्ट
जिन यूजर्स के पास एंड्रॉयड आधारित WearOS स्मार्टवॉच है, अब वे अपनी वॉच की स्क्रीन पर भी वॉट्सऐप चैट्स ऐक्सेस कर सकते हैं और मेसेजिंग कर सकते हैं। बीटा टेस्टर्स को वॉच में नई ऐप इंस्टॉल करने और उसपर चैटिंग शुरू करने का विकल्प मिलने लगा है और यह बेसिक फीचर्स के साथ चैटिंग आसान बना देगी। 

डिसअपियरिंग मेसेज अपडेट
एंड्ऱॉयड यूजर्स को अब जरूरी मेसेजेस गायब या अपने आप डिलीट होने से बचाने का विकल्प मिला है और वे Keep Messages फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन ग्रुप चैट्स या इंडिविजुअल चैट्स के लिए डिसअपियरिंग मेसेजेस फीचर इनेबल है, उनके मेसेज तय वक्त बाद अपने-आप डिलीट हो जाते हैं। अगर इन चैट्स में कोई जरूरी मेसेज आए तो उस मेसेज पर लॉन्ग टैप करते हुए नया Keep विकल्प चुना जा सकता है और मेसेज गायब नहीं होता। 

स्टेटस अपडेट्स टूल्स
वॉट्सऐप में 24 घंटे के लिए स्टेटस लगाने का विकल्प यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा है लेकिन नए बदलावों के बाद इससे जुड़े कस्टमाइजेशन ऑप्शंस बेहतर हो गए हैं। यूजर्स को टेक्स्ट ओवरले टूल्स के अलावा नए फॉन्ट्स वगैरह भी दिए गए हैं। यही नहीं, अब यूजर्स अपनी आवाज को भी स्टेटस अपडेट के तौर पर शेयर कर सकते हैं और 30 सेकेंड तक की क्लिप स्टेटस में लगाने का विकल्प मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें