आया नया WhatsApp फीचर, अब पास-की के जरिए लॉक कर सकेंगे अपना अकाउंट
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के बीटा वर्जन में ढेरों फीचर्स टेस्ट किए जा रहे हैं और इनमें से कुछ की जानकारी सामने आई है। अगले कुछ सप्ताह में पास-की फीचर का फायदा यूजर्स को मिलने वाला है।
मेटा की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और एक और नया फीचर बीटा यूजर्स के साथ शेयर किया जा रहा है। अब एक नए पास-की (Passkey) फीचर पर काम चल रहा है, जिसके साथ यूजर्स अकाउंट वेरिफिकेशन कर सकेंगे। इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड बीटा वर्जन में की जा रही है।
वॉट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि पास-की फीचर के साथ यूजर्स को सुरक्षित ढंग से और आसानी से साइन-इन किया जा सकता है। पास-की नंबर्स या लेटर्स का एक छोटा सा सीक्वेंस होगा, जिसे सिक्योरिटी कोड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह फीचर तय करेगा कि केवल ऑथराइज्ड डिवाइस के साथ ही लॉगिन किया जा सके।
ऐप में आएगी अतिरिक्त सुरक्षा लेयर
रिपोर्ट में बताया गया है कि पास-की फीचर वैसे तो फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल पहचान वेरिफाइ करने के लिए करेगा। इस तरह नया फीचर PIN जैसे पुराने तरीकों के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा लेयर ऐप में शामिल कर देगा। यह फीचर अभी एंड्रॉयड वर्जन में डिवेलपमेंट मोड में है और अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को मिलने लगेगा।
एडमिन रिव्यू फीचर हो रहा रोलआउट
बीते रविवार को मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने ग्रुप चैट्स के लिए एडमिन रिव्यू फीचर रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इस फीचर के साथ ग्रुप में मौजूद सभी पार्टिसिपेंट्स शेयर किए गए किसी मेसेज को रिपोर्ट कर सकेंगे और एडमिन्स की मदद ग्रुप की मॉनीटरिंग में कर सकेंगे। एडमिन की ओर से रिव्यू किए गए मेसेज ही ग्रुप में दिखाए जाएंगे।
प्लेटफॉर्म ने एंड्रॉयड बीटा में सेफ्टी टूल्स की टेस्टिंग भी शुरू की है, जो अनजान नंबर से आने वाले मेसेजेस और कॉल्स से सुरक्षा देंगे। साथ ही यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी इमेजेस और वीडियोज शेयर करने से जुड़ा फीचर भी दिया जा रहा है। इस फीचर के साथ फोटोज और वीडियोज कंप्रेस नहीं किए जाएंगे और ओरिजनल साइज में भेजे जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।