Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp is getting three new features including locked chat and facebook sharing - Tech news hindi

Whatsapp में आ रहे हैं तीन नए फीचर्स, जबर्दस्त प्राइवेसी और फेसबुक शेयरिंग का मजा

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp में ढेरों नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं और इनमें से 3 की जानकारी अब सामने आई है। इन फीचर्स को जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा और टेस्ट किया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 May 2023 08:15 PM
share Share

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म Whatsapp पर यूजर्स को लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं लेकिन उन्हें सभी के लिए एकसाथ रिलीज नहीं किया जाता। ऐप पहले नए फीचर्स की बीटा वर्जन में टेस्टिंग करती है और उनमें मौजूद बग्स या खामियां फिक्स करने के बाद ही फीचर्स को स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जाता है। एक बार फिर तीन नए मजेदार फीचर्स की बीटा वर्जन में टेस्टिंग की जा रही है, जिन्हें जल्द सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। इन फीचर्स के जरिए बेहतर प्राइवेसी और शेयरिंग अनुभव का फायदा मिलेगा। 

मेटा की ओनरशिप वाली ऐप के अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 23.9.0.71 में टेस्टर्स को ढेरों नए फीचर्स दिखे हैं। इन फीचर्स की लिस्ट में चैट लॉक, स्टेटस शेयरिंग टू फेसबुक और वॉइस ट्रांस्क्रिप्शन शामिल हैं। नए फीचर्स में से कुछ वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.9.22 में भी देखने को मिले थे। आइए जानते हैं कि ये तीनों नए फीचर्स कैसे काम करेंगे। 

यह भी पढ़ें: पर्सनल वॉट्सऐप चैट्स पर लग जाएगा ताला, नया फीचर मजेदार बनाएगा चैटिंग

लॉक्ड चैट
अगर आप किसी एक कॉन्टैक्ट के साथ होनी वाली चैटिंग को बाकियों से छुपाकर रखना चाहते हैं और अतिरिक्त सुरक्षा चाहते हैं तो लॉक्ड चैट फीचर काम आएगा। अबी यूजर्स चाहें तो सीधे-सीधे पूरी ऐप को लॉक कर सकते हैं लेकिन नया फीचर चुनिंदा चैट्स को लॉक करने का आसान विकल्प देगा। ऐसा कॉन्टैक्ट नेम पर टैप करने के बाद स्क्रीन पर दिखने वाली चैट इन्फो विंडो में मिलने वाले ऑप्शंस के साथ किया जा सकेगा। 

स्टेटस शेयरिंग टू फेसबुक
वॉट्सऐप पर यूजर्स को 24 घंटे के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज की तर्ज पर स्टेटस लगाने का विकल्प मिलता है। इस स्टेटस में फोटो, वीडियो, टेक्स्ट या फिर ऑडियो शेयर किया जा सकता है। अब यूजर्स चाहें तो वॉट्सऐप पर शेयर किए गए स्टेटस को आसानी से अपने फेसबुक स्टोरीज सेक्शन में भी ऐड कर पाएंगे। इसके लिए स्टेटस शेयर करने के बाद उसके सामने फेसबुक आइकन दिखने लगेगा।

वॉइस ट्रांस्क्रिप्शन
कई बार वॉट्सऐप पर भेजे जाने वाले वॉइस मेसेजेस सुनने की स्थिति नहीं रहती। खासकर अगर आप बहुत ज्यादा शोर में हों या फिर प्राइवेट स्पेस ना हो तो वॉइस मेसेजेस प्ले नहीं किए जा सकते। इस वॉइस ट्रांस्क्रिप्शन फीचर के साथ इन ऑडियो नोट्स को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकेगा। इस तरह वॉइस मेसेजेस सुनने की जरूरत नहीं रह जाएगी और प्राइवेस स्पेस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें