पर्सनल असिस्टेंट का काम करेगा WhatsApp, चुटकियों में करेगा प्रॉब्लम सॉल्व; नया अपडेट
अब WhatsApp यूज करने में आपको डबल मजा आने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब WhatsApp आपके पर्सनल असिस्टेंट का भी काम करेगा और आपको समस्याओं का समाधान बताएगा।
अब WhatsApp यूज करने में आपको डबल मजा आने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब WhatsApp आपके पर्सनल असिस्टेंट का भी काम करेगा और आपको समस्याओं का समाधान बताएगा। जी हां, यह बिल्कुल सच है। दरअसल, कंपनी ने नए अपडेट के साथ प्लेटफॉर्म पर एक शानदार फीचर जोड़ा है। दरअसल, वॉट्सऐप ने अपने विंडोज बीटा वर्जन के लिए एक नया इन-ऐप चैट सपोर्ट फीचर पेश किया है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, बीटा यूजर्स अब केवल मदद मांगकर वॉट्सऐप चैट के भीतर ही सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे काम करेगा नया फीचर
नए फीचर के साथ, यूजर्स को अब अपने सवालों का जवाब पाने के लिए ऐप को छोड़ना नहीं पड़ेगा। वे अब ऐप की भीतर है चैट शुरू कर सकते हैं और सहायता प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, जो लोग ईमेल के माध्यम से सहायता प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए यह ऑप्शन भी उपलब्ध है।
रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इन-ऐप चैट सपोर्ट के आने से यूजर्स का न केवल समय बचेगा बल्कि उनके लिए प्लेटफॉर्म पहले से ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगा। इससे यूजर्स को अलग-अलग ऐप या सर्विस के बीच स्विच नहीं करना होगा और उन्हें वॉट्सऐप पर ही अपने मुद्दों को हल करने के लिए सहायता मिल जाएगी। चैट के भीतर सपोर्ट प्रदान करके, कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को एक बेहतर एक्सपीरियंस प्रदान करना है और प्रॉब्लम सॉल्विंग को और ज्यादा आसान बनाना है।
इस फीचर को यूज करने के लिए, यूजर्स को विंडोज के लिए वॉट्सऐप के नए अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। फिलहाल, अपडेट सभी के लिए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे सभी के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जाएगा।
विंडोज बीटा वर्जन में आए ये दो खास फीचर
चैट सपोर्ट फीचर के अलावा, वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने विंडोज बीटा वर्जन में ड्राइंग एडिटर (Drawing Editor) के लिए एक क्रॉप टूल भी पेश किया है। यह टूल यूजर्स को एक्सटर्नल एडिटिंग टूल का उपयोग किए बिना, सीधे ऐप के भीतर तस्वीरों को क्रॉप करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, विंडोज बीटा वर्जन पर वॉट्सऐप यूजर्स अब मैसेज एडिटिंग (Message Editing) फीचर का भी लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें मैसेज भेजने के बाद भी गलतियों को सुधारने या जानकारी को अपडेट करने की अनुमति देता है। हालांकि, यह एडिटिंग फीचर केवल उन मैसेजों तक सीमित है, जिन्हें भेजे जाने के 15 मिनट के भीतर एडिट किया जाता है, और किसी अन्य डिवाइस से भेजे गए मैसेजों को एडिट करना संभव नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।