WhatsApp में सबसे बड़ा बदलाव, एंड्रॉयड फोन में भी iPhone जैसा लुक; बदल गया मेन्यू
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatApp पर एक बड़ा बदलाव एंड्रॉयड यूजर्स के लिए किया गया है और अब उन्हें भी iOS ऐप जैसा इंटरफेस दिखेगा। नेविगेशन मेन्यू को ऊपर से हटाकर अब सबसे नीचे कर दिया गया है।
एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप्स में शामिल है। दोनों प्लेटफॉर्म्स पर ऐप में बेशक एक जैसे फीचर्स मिलते हों लेकिन इनके यूजर्स इंटरफेस (UI) में बड़ा अंतर है। आईफोन में कॉल, चैट्स, कम्युनिटीज और स्टेटस जैसे टैब्स सबसे नीचे दिखते हैं, वहीं एंड्रॉयड में ये टैब्स चैट्स के ऊपर दिखाए जा रहे थे। अब एंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में बदलाव करते हुए वॉट्सऐप ने यह अंतर खत्म कर दिया है।
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने iOS से प्रेरित कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को अब एंड्रॉयड ऐप का हिस्सा बनाया है। Android 2.23.10.6 अपडेट इंस्टॉल करने वाले बीटा टेस्टर्स को नया इंटरफेस दिखना शुरू हो गया है और ऐप में सबसे नीचे नेविगेशन बार दिख रही है। वॉट्सऐप अपडेट्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने भी कन्फर्म किया है कि प्लेटफॉर्म की ओर से मेसेज मेन्यू को रीडिजाइन कर दिया गया है।
इसलिए ऐप का डिजाइन बदल रही है मेटा
मेसेजिंग ऐप का इंटरफेस सभी प्लेटफॉर्म्स पर एक जैसा रहे, इसलिए मेटा ने नेविगेशन मेन्यू की पोजीशन में बदलाव का फैसला किया है। इसके अलावा एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स अब बड़ी स्क्रीन के साथ आते हैं, जिसके चलते स्क्रीन का निचला हिस्सा आसानी से ऐक्सेस किया जा सकता है और बार-बार ऊपर से टैब बदलने की जरूरत यूजर्स के लिए खत्म होने वाली है। इस बदलाव के साथ एंड्रॉयड और iOS ऐप्स का इंटरफेस लगभग एक जैसा लगने लगेगा।
ग्लोबल रोलआउट के लिए करें इंतजार
नया बदलाव केवल उन वॉट्सऐप यूजर्स को दिखाया जा रहा है, जो बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं और एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा हैं। सभी यूजर्स को यह अपडेट स्टेबल वर्जन में मिल सकता है और अगले कुछ सप्ताह में इसे सभी के लिए रिलीज किया जाएगा। ऐप सभी नए फीचर्स को स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाने से पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग करती है और बग्स फिक्स करती है।
वहीं, अगर आप लेटेस्ट फीचर्स के लिए इंतजार नहीं करना चाहते तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर 'Become a Tester' पर टैप कर सकते हैं। अगर वॉट्सऐप बीटा प्रोग्राम नए टेस्टर्स स्वीकार कर रहा होगा तो आप बीटा वर्जन डाउनलोड कर सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।